{"_id":"68ed0c7c1f299eb95a07438f","slug":"mappls-launches-india-s-first-live-traffic-signal-timers-and-nhai-toll-savings-feature-for-smarter-driving-2025-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mappls: भारत में पहली बार मैपल्स ने शुरू की लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर और NHAI टोल सेविंग फीचर, जानें फायदे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mappls: भारत में पहली बार मैपल्स ने शुरू की लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर और NHAI टोल सेविंग फीचर, जानें फायदे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 13 Oct 2025 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत के घरेलू नेविगेशन प्लेटफॉर्म Mappls ने देश में पहली बार कई स्मार्ट मोबिलिटी फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें AI-संचालित लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर, एनएचएआई वार्षिक टोल पास बचत फीचर, और टोल रोड डिस्टेंस ट्रैकर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Mappls
- फोटो : Mappls
विज्ञापन
विस्तार
भारत के घरेलू नेविगेशन प्लेटफॉर्म Mappls (MapmyIndia) (मैपमायइंडिया) ने देश में पहली बार कई स्मार्ट मोबिलिटी फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें AI-संचालित लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर, NHAI (एनएचएआई) वार्षिक टोल पास बचत फीचर, और टोल रोड डिस्टेंस ट्रैकर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इन सभी फीचर्स का मकसद है ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित, आसान और किफायती बनाना।
यह भी पढ़ें - Mercedes-Benz G450d: भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज G450d, मिला दमदार डीजल इंजन, जानें कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़ें - Mercedes-Benz G450d: भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज G450d, मिला दमदार डीजल इंजन, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर
Mappls (मैपल्स) ने बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस और Arcadis के साथ मिलकर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। जिसके तहत 125 से ज्यादा स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल को एप में जोड़ा गया है। अब ड्राइवर 500 मीटर पहले से ही यह देख सकते हैं कि सिग्नल पर ग्रीन, येलो या रेड लाइट कितनी देर तक रहेगी।
बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर कार्तिक रेड्डी ने कहा, "लाइव सिग्नल टाइमर ट्रैफिक मैनेजमेंट में एक बड़ा कदम है। इससे लोग अपनी यात्रा बेहतर प्लान कर सकेंगे, समय बचा सकेंगे और सड़क अनुशासन को भी बढ़ावा मिलेगा।"
यह फीचर अभी बंगलूरू में परीक्षण के तौर पर चल रहा है। लेकिन आने वाले महीनों में इसे देश के अन्य शहरों में भी लागू करने की योजना है।
यह भी पढ़ें - NHAI: एनएचएआई की नई नीति से टोल रोड प्रोजेक्ट्स की कमाई पर असर, घट सकती है निवेश पर वापसी
Mappls (मैपल्स) ने बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस और Arcadis के साथ मिलकर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। जिसके तहत 125 से ज्यादा स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल को एप में जोड़ा गया है। अब ड्राइवर 500 मीटर पहले से ही यह देख सकते हैं कि सिग्नल पर ग्रीन, येलो या रेड लाइट कितनी देर तक रहेगी।
बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर कार्तिक रेड्डी ने कहा, "लाइव सिग्नल टाइमर ट्रैफिक मैनेजमेंट में एक बड़ा कदम है। इससे लोग अपनी यात्रा बेहतर प्लान कर सकेंगे, समय बचा सकेंगे और सड़क अनुशासन को भी बढ़ावा मिलेगा।"
यह फीचर अभी बंगलूरू में परीक्षण के तौर पर चल रहा है। लेकिन आने वाले महीनों में इसे देश के अन्य शहरों में भी लागू करने की योजना है।
यह भी पढ़ें - NHAI: एनएचएआई की नई नीति से टोल रोड प्रोजेक्ट्स की कमाई पर असर, घट सकती है निवेश पर वापसी

fastag toll pass
- फोटो : Adobe Stock
NHAI टोल पास सेविंग फीचर
मैपल्स ने एनएचएआई के साथ मिलकर एक और उपयोगी फीचर जोड़ा है। जो ड्राइवरों को यह दिखाएगा कि अगर वे एनएचएआई का वार्षिक टोल पास खरीदते हैं, तो उन्हें कितनी बचत हो सकती है। ड्राइवर अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ही संभावित टोल बचत देख सकते हैं।
IHMCL (एनएचएआई की टेक्नोलॉजी शाखा) के सीओओ ए.आर. चित्रांशी ने कहा, "यह फीचर हाइवे यात्रा को अधिक पारदर्शी और लागत-प्रभावी बनाने में मदद करेगा।"
यह भी पढ़ें - Long Wheelbase Cars: भारत में मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू लंबी व्हीलबेस वाली कारें क्यों बेचते हैं? खास है वजह
मैपल्स ने एनएचएआई के साथ मिलकर एक और उपयोगी फीचर जोड़ा है। जो ड्राइवरों को यह दिखाएगा कि अगर वे एनएचएआई का वार्षिक टोल पास खरीदते हैं, तो उन्हें कितनी बचत हो सकती है। ड्राइवर अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ही संभावित टोल बचत देख सकते हैं।
IHMCL (एनएचएआई की टेक्नोलॉजी शाखा) के सीओओ ए.आर. चित्रांशी ने कहा, "यह फीचर हाइवे यात्रा को अधिक पारदर्शी और लागत-प्रभावी बनाने में मदद करेगा।"
यह भी पढ़ें - Long Wheelbase Cars: भारत में मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू लंबी व्हीलबेस वाली कारें क्यों बेचते हैं? खास है वजह
टोल रोड डिस्टेंस ट्रैकिंग
मैपल्स एप अब हर टोल रोड पर कितने किलोमीटर की दूरी तय की गई है, यह भी सटीक रूप से दिखाएगा। इससे यात्रियों को टोल शुल्क और रोड उपयोग को लेकर पूरी स्पष्टता मिलेगी। यानी ड्राइविंग के दौरान अब टोल चार्ज और रूट खर्चों पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc बाइक्स से हटाया गियर पोजिशन इंडिकेटर, जानें क्यों लिया ये फैसला
मैपल्स एप अब हर टोल रोड पर कितने किलोमीटर की दूरी तय की गई है, यह भी सटीक रूप से दिखाएगा। इससे यात्रियों को टोल शुल्क और रोड उपयोग को लेकर पूरी स्पष्टता मिलेगी। यानी ड्राइविंग के दौरान अब टोल चार्ज और रूट खर्चों पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc बाइक्स से हटाया गियर पोजिशन इंडिकेटर, जानें क्यों लिया ये फैसला

Built-in navigation with Mappls
- फोटो : Tata Motors
स्मार्ट मोबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम
मैपमायइंडिया के सह-संस्थापक और एमडी राकेश वर्मा ने कहा, "हमारा उद्देश्य एक स्मार्ट मोबिलिटी इकोसिस्टम बनाना है। ये नए इनोवेशन समय, पैसे और तनाव - तीनों की बचत करेंगे और भारत को एक सुरक्षित और कनेक्टेड देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ाएंगे।"
यह भी पढ़ें - 2026 Renault Kwid Electric: नई क्विड ई-टेक ब्राजील में हुई लॉन्च, क्या भारत में भी आएगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार?
यह भी पढ़ें - Traffic Light 4th Color: ट्रैफिक लाइट में जुड़ सकता है चौथा रंग! जानें कौन-सा रंग होगा और कैसे होगा मददगार
मैपमायइंडिया के सह-संस्थापक और एमडी राकेश वर्मा ने कहा, "हमारा उद्देश्य एक स्मार्ट मोबिलिटी इकोसिस्टम बनाना है। ये नए इनोवेशन समय, पैसे और तनाव - तीनों की बचत करेंगे और भारत को एक सुरक्षित और कनेक्टेड देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ाएंगे।"
यह भी पढ़ें - 2026 Renault Kwid Electric: नई क्विड ई-टेक ब्राजील में हुई लॉन्च, क्या भारत में भी आएगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार?
यह भी पढ़ें - Traffic Light 4th Color: ट्रैफिक लाइट में जुड़ सकता है चौथा रंग! जानें कौन-सा रंग होगा और कैसे होगा मददगार