सब्सक्राइब करें

2026 Renault Kwid Electric: नई क्विड ई-टेक ब्राजील में लॉन्च, क्या भारत में भी आएगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 13 Oct 2025 12:46 PM IST
सार

Renault (रेनो) ने ब्राजील में अपनी छोटी लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार Kwid E-Tech 2026 (क्विड ई-टेक) लॉन्च की है। 2026 Kwid E-Tech अपनी क्लास की पहली कार है जिसमें 11 ADAS फीचर्स और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 

विज्ञापन
2026 Renault Kwid Electric Car Launched in Brazil Know Price Range Features Specifications
2026 Renault Kwid EV - फोटो : Renault
Renault (रेनो) ने ब्राजील में अपनी छोटी लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार Kwid E-Tech 2026 (क्विड ई-टेक) लॉन्च की है। यह मॉडल कंपनी की एंट्री-लेवल ईवी लाइनअप का हिस्सा है और अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, सुरक्षित और टेक्नोलॉजी से लैस हो गई है। Dacia Spring EV (डेसिया स्प्रिंग ईवी) पर आधारित नई क्विड ई-टेक एक सिंगल टेक्नो वेरिएंट में उपलब्ध है। ब्राजील में इसकी शुरुआती कीमत R$ 99,990 (लगभग 16.6 लाख रुपये) रखी गई है। 


यह भी पढ़ें - Traffic Light 4th Color: ट्रैफिक लाइट में जुड़ सकता है चौथा रंग! जानें कौन-सा रंग होगा और कैसे होगा मददगार

यह भी पढ़ें - EV Sound: फेरारी इलेक्ट्रिका में नहीं होगा नकली इंजन का शोर, मिलेगी गिटार से प्रेरित असली ईवी की आवाज
2026 Renault Kwid Electric Car Launched in Brazil Know Price Range Features Specifications
2026 Renault Kwid EV - फोटो : Renault
डिजाइन में क्या है नया
नई Kwid E-Tech का लुक अब ज्यादा शार्प और मॉडर्न दिखता है। रेनॉ ने छत को छोड़कर लगभग हर एक्सटीरियर पैनल को री-डिजाइन किया है ताकि कार ज्यादा क्लीन और स्ट्रक्चर्ड दिखे। ओवरऑल डिजाइन, शहर-केंद्रित इस इलेक्ट्रिक कार को ब्रांड की नई डिजाइन लैंग्वेज के करीब लाता है। जो इसके अंतरराष्ट्रीय लाइनअप में देखी जा सकती है।

सामने की ग्रिल पर पियानो-ब्लैक फिनिश दी गई है और अब इसमें डे-टाइम रनिंग लैंप से लेकर टेललाइट्स तक फुल LED लाइट्स लगी हैं। नई कलर ऑप्शन में स्लेट ब्लू और टेराकोटा रेड शामिल किए गए हैं। जबकि पुराने कलर जैसे ग्लेशियर व्हाइट, एटोइल सिल्वर और नोरोन्हा ग्रीन भी बरकरार हैं।

यह भी पढ़ें - Autonomous Police Vehicle: अमेरिका में आई पहली बिना ड्राइवर वाली पुलिस गाड़ी PUG, क्या है खास, देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें - Tata Motors: अक्तूबर 2025 से टाटा मोटर्स का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड होगा, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
विज्ञापन
2026 Renault Kwid Electric Car Launched in Brazil Know Price Range Features Specifications
2026 Renault Kwid EV - फोटो : Renault
इंटीरियर में बड़ा बदलाव
कार के इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड का लेआउट पूरी तरह बदल दिया गया है। अब इसमें एक 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

कैबिन में व्हाइट एक्सेंट और नए स्टोरेज स्पेस के साथ कुल 33 लीटर की अतिरिक्त जगह दी गई है। जिसमें डबल ग्लवबॉक्स और बड़े डोर पॉकेट शामिल हैं। 

सेफ्टी और ADAS फीचर्स
2026 Kwid E-Tech अपनी क्लास की पहली कार है जिसमें 11 ADAS फीचर्स और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इनमें शामिल हैं-
  • लेन डिपार्चर वार्निंग और लेन कीपिंग असिस्ट
  • ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
  • ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन
  • ड्राइवर थकान डिटेक्शन
  • हिल-स्टार्ट असिस्ट
  • स्पीड लिमिटर और क्रूज कंट्रोल
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा

यह भी पढ़ें - Tractor Sales: जीएसटी में कटौती से सितंबर में ट्रैक्टरों की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, मांग और बढ़ने की उम्मीद 

यह भी पढ़ें - App-Based Public Transport: महाराष्ट्र में एप-आधारित पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए नए नियम, जानें ड्राइवर और यात्रियों के लिए क्या है खास
2026 Renault Kwid Electric Car Launched in Brazil Know Price Range Features Specifications
2026 Renault Kwid EV - फोटो : Renault
पावर और परफॉर्मेंस
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 65 bhp का मोटर दिया गया है, जो 0 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.1 सेकंड में पकड़ लेता है। इसकी 26.8 kWh बैटरी से 180 किमी की रेंज मिलती है (ब्राजील के Inmetro सर्टिफिकेशन के अनुसार)। इसके अलावा, कार में एक "बी-मोड" रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। जो ब्रेकिंग के दौरान बैटरी चार्ज करता है और रेंज बढ़ाता है। 

चार्जिंग टाइम और ऑप्शन
  • 220V सॉकेट से: 20% से 80% चार्ज होने में करीब 9 घंटे
  • 7 kW AC वॉलबॉक्स से: सिर्फ 3 घंटे से कम
  • 30 kW DC फास्ट चार्जर से: करीब 45 मिनट में चार्ज

यानी, शहर के हिसाब से यह कार रोजाना इस्तेमाल के लिए काफी प्रैक्टिकल है।

यह भी पढ़ें - E20 Petrol: अब सभी पेट्रोल ग्रेड में ई20 मिल रहा है, या क्या कोई ईंधन अब भी इथेनॉल मुक्त है? 

यह भी पढ़ें - Bike Road Trip: सुहावना मौसम और खुली सड़कें बुला रही हैं! बाइक रोड ट्रिप के लिए गाड़ी की ऐसे करें तैयारी
विज्ञापन
2026 Renault Kwid Electric Car Launched in Brazil Know Price Range Features Specifications
2026 Renault Kwid EV - फोटो : Renault
रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कितनी प्रैक्टिकल
कार का बूट स्पेस 290 लीटर है, जो पीछे की सीट फोल्ड करने पर 991 लीटर तक बढ़ जाता है। 172 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे खराब सड़कों या स्पीड ब्रेकर पर भी आराम से चलने लायक बनाता है। नई टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के बावजूद कार का वजन सिर्फ 965 किलोग्राम है, यानी पहले से 12 किलो हल्की। 

भारत में कब आएगी?
हालांकि, रेनो ने अभी तक इस मॉडल को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन इसकी साइज, रेंज और कीमत को देखते हुए यह भारतीय मार्केट के लिए एकदम मुफीद इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है। 

Kwid E-Tech यह दिखाती है कि आने वाले समय में छोटे बजट वाले बाजार में भी इलेक्ट्रिक कारें कैसे और ज्यादा सुरक्षित, स्मार्ट और एफिशिएंट बनेंगी। 

यह भी पढ़ें - 7-Seater Diesel SUV: भारत की सबसे किफायती 7-सीटर डीजल एसयूवी कारें, जो बड़े परिवार के लिए हैं मुफीद 

यह भी पढ़ें - Kia Carens Clavis: किआ कैरेंस कलैविस एमपीवी का नया 6-सीटर वैरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed