सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   MINI John Cooper Works Countryman ALL4 SUV Launched in India Know Price Features Specifications

MINI John Cooper Works Countryman ALL4: मिनी जॉन कूपर वर्क्स कंट्रीमैन ALL4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 14 Oct 2025 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

MINI (मिनी) ने भारत में अपनी नई ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) एसयूवी John Cooper Works Countryman ALL4 (जॉन कूपर वर्क्स कंट्रीमैन ALL4) लॉन्च कर दी है।

MINI John Cooper Works Countryman ALL4 SUV Launched in India Know Price Features Specifications
MINI John Cooper Works Countryman ALL4 - फोटो : MINI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MINI (मिनी) ने भारत में अपनी नई ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) एसयूवी John Cooper Works Countryman ALL4 (जॉन कूपर वर्क्स कंट्रीमैन ALL4) लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एसयूवी अब पहले से कहीं बड़ी हो गई है, और अब इसे फुल-साइज एसयूवी माना जा सकता है। जो अमेरिकी बाजार के मानकों पर भी फिट बैठती है।


इस कार की सबसे बड़ी खासियत है इसका पेट्रोल इंजन, क्योंकि यह भारत में उपलब्ध Countryman का एकमात्र पेट्रोल वेरिएंट है। इसे CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) रूट के जरिए भारत में लाया जाएगा और बुकिंग अब शुरू हो चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढे़ं - Land Rover Defender 110 Trophy Edition: लैंड रोवर डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन लॉन्च, मिले शानदार ऑफ-रोड फीचर्स

डिजाइन में स्पोर्टी लुक और बोल्ड पहचान
नई MINI JCW Countryman ALL4 का डिजाइन पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार है। इसमें नई ऑक्टागोनल फ्रंट ग्रिल, ब्लैक-रेड-व्हाइट फिनिश में JCW लोगो, और चिली रेड कलर की रूफ एक्सेंट्स दी गई हैं, जो इसे और भी स्पोर्टी लुक देती हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन पूरी तरह मोटरस्पोर्ट थीम पर आधारित है। इसमें रेड-एंड-ब्लैक स्पोर्ट्स सीट्स और रीसाइकल्ड पॉलिएस्टर टेक्सटाइल से बना डैशबोर्ड दिया गया है। अब इसमें पहले से ज्यादा स्पेस है- 1,450 लीटर तक लगेज कैपेसिटी, जिससे यह फैमिली ट्रिप्स और लॉन्ग ड्राइव्स के लिए भी परफेक्ट बन जाती है।

यह भी पढ़ें - AI Camera Challan: बंगलूरू में हाई-टेक ट्रैफिक पुलिसिंग, 2025 में 87 प्रतिशत चालान एआई कैमरों से हुए दर्ज

इंजन और परफॉर्मेंस
इस एसयूवी में MINI का परफॉर्मेंस-आधारित 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर ट्विनपावर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 312bhp की पावर (5750-6500 rpm) और 400Nm टॉर्क (2000-4500 rpm) जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 5.4 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है, जो MINI के रेसिंग हेरिटेज को पूरी तरह कायम रखती है।

इसमें ALL4 ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जो हाइवे पर बेहतर स्टेबिलिटी और खराब सड़कों पर ज्यादा ट्रैक्शन देता है। इसके साथ लगे 19 और 20 इंच के एयरोडायनामिक व्हील्स और चौड़े टायर इसे और ज्यादा ग्रिप और कंट्रोल देते हैं।

यह भी पढ़ें - Mappls: भारत में पहली बार मैपल्स ने शुरू की लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर और NHAI टोल सेविंग फीचर, जानें फायदे

टेक्नोलॉजी और इंटीरियर फीचर्स
डैशबोर्ड के सेंटर में एक राउंड OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो इंफोटेनमेंट, MINI एक्सपीरियंस मोड्स और एंबिएंट लाइटिंग को कंट्रोल करता है। यह स्क्रीन डैशबोर्ड पर डायनेमिक लाइटिंग इफेक्ट्स प्रोजेक्ट करती है, जिससे कार का केबिन एक प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक देता है।

इसके साथ एक वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है, जो ड्राइविंग को इंटरएक्टिव बनाता है। वहीं नीचे दिए गए टॉगल स्विचेज़ MINI की क्लासिक डिजाइन पहचान को बनाए रखते हैं।

यह भी पढ़ें - Mercedes-Benz G450d: भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज G450d, मिला दमदार डीजल इंजन, जानें कीमत और फीचर्स

सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स
MINI JCW Countryman ALL4 में सेफ्टी के लिए 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर और 4 सराउंड-व्यू कैमरे दिए गए हैं। ये सब ड्राइविंग असिस्टेंट प्रोफेशनल पैकेज के तहत आते हैं। जिसमें लेवल 2 ऑटोमेटेड ड्राइविंग की सुविधाएं शामिल हैं। जैसे कि एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-कीपिंग असिस्ट।

हाईवे पर यह सिस्टम 60 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड पर हैंड्स-ऑफ ड्राइविंग की अनुमति देता है। बशर्ते ड्राइवर सतर्क बना रहे और जरूरत पड़ने पर तुरंत नियंत्रण ले सके। 

यह भी पढ़ें - NHAI: एनएचएआई की नई नीति से टोल रोड प्रोजेक्ट्स की कमाई पर असर, घट सकती है निवेश पर वापसी 

यह भी पढ़ें - Long Wheelbase Cars: भारत में मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू लंबी व्हीलबेस वाली कारें क्यों बेचते हैं? खास है वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed