{"_id":"68edf8ac800b840b40010578","slug":"land-rover-defender-110-trophy-edition-suv-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Land Rover Defender 110 Trophy Edition: लैंड रोवर डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन लॉन्च, मिले शानदार ऑफ-रोड फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Land Rover Defender 110 Trophy Edition: लैंड रोवर डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन लॉन्च, मिले शानदार ऑफ-रोड फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
लैंड रोवर ने अपनी मशहूर एसयूवी डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन की कीमत का एलान कर दिया है। यह गाड़ी लैंड रोवर के ऐतिहासिक कैमल ट्रॉफी वाहनों को समर्पित है और इसमें दमदार ऑफ-रोड एक्सेसरीज और विजुअल अपडेट्स दिए गए हैं।

Land Rover Defender 110 Trophy Edition
- फोटो : Land Rover
विज्ञापन
विस्तार
Land Rover (लैंड रोवर) ने अपनी मशहूर एसयूवी डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन (Defender 110 Trophy Edition) की कीमत का एलान कर दिया है। Land Rover Defender 110 Trophy Edition की कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह गाड़ी लैंड रोवर के ऐतिहासिक कैमल ट्रॉफी वाहनों को समर्पित है और इसमें दमदार ऑफ-रोड एक्सेसरीज और विजुअल अपडेट्स दिए गए हैं।
इस गाड़ी का कॉन्सेप्ट "डिफेंडर ट्रॉफी" इवेंट से जुड़ा है। जो एक ऑफ-रोड प्रतियोगिता है और कैमल ट्रॉफी जैसे पुराने रोमांचक अभियानों से प्रेरित है।
यह भी पढ़ें - AI Camera Challan: बंगलूरू में हाई-टेक ट्रैफिक पुलिसिंग, 2025 में 87 प्रतिशत चालान एआई कैमरों से हुए दर्ज

इस गाड़ी का कॉन्सेप्ट "डिफेंडर ट्रॉफी" इवेंट से जुड़ा है। जो एक ऑफ-रोड प्रतियोगिता है और कैमल ट्रॉफी जैसे पुराने रोमांचक अभियानों से प्रेरित है।
यह भी पढ़ें - AI Camera Challan: बंगलूरू में हाई-टेक ट्रैफिक पुलिसिंग, 2025 में 87 प्रतिशत चालान एआई कैमरों से हुए दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस
नई डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 345bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है। कंपनी के मुताबिक, यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 191 किमी प्रति घंटा है।
यह भी पढ़ें - Mappls: भारत में पहली बार मैपल्स ने शुरू की लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर और NHAI टोल सेविंग फीचर, जानें फायदे
नई डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 345bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है। कंपनी के मुताबिक, यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 191 किमी प्रति घंटा है।
यह भी पढ़ें - Mappls: भारत में पहली बार मैपल्स ने शुरू की लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर और NHAI टोल सेविंग फीचर, जानें फायदे
ऑफ-रोड के लिए खास एक्सेसरीज
साधारण डिफेंडर के मुकाबले, ट्रॉफी एडिशन में कई एडवांस्ड ऑफ-रोड एक्सेसरीज दी गई हैं। इनमें रूफ रैक, आगे और पीछे के मडफ्लैप्स, डिप्लॉयबल साइड लैडर, स्नॉर्कल (रेज्ड एयर इंटेक) और साइड पैनियर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसे खास डीप सैंडग्लो येलो और केसविक ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ मैट प्रोटेक्टिव फिल्म में भी खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Mercedes-Benz G450d: भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज G450d, मिला दमदार डीजल इंजन, जानें कीमत और फीचर्स
साधारण डिफेंडर के मुकाबले, ट्रॉफी एडिशन में कई एडवांस्ड ऑफ-रोड एक्सेसरीज दी गई हैं। इनमें रूफ रैक, आगे और पीछे के मडफ्लैप्स, डिप्लॉयबल साइड लैडर, स्नॉर्कल (रेज्ड एयर इंटेक) और साइड पैनियर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसे खास डीप सैंडग्लो येलो और केसविक ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ मैट प्रोटेक्टिव फिल्म में भी खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Mercedes-Benz G450d: भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज G450d, मिला दमदार डीजल इंजन, जानें कीमत और फीचर्स
दमदार लुक और स्पेशल डिजाइन
डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन के एक्सटीरियर में ब्लैक थीम दी गई है। जैसे कि बॉनेट, रूफ, साइड क्लैडिंग, व्हील आर्च, और स्कफ प्लेट्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश है। इस पर स्पेशल ट्रॉफी डीकल्स बोनट और C-पिलर पर दिए गए हैं। एसयूवी में 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो या तो ऑल-सीजन या ऑल-टेरेन टायर्स में आते हैं।
यह भी पढ़ें - NHAI: एनएचएआई की नई नीति से टोल रोड प्रोजेक्ट्स की कमाई पर असर, घट सकती है निवेश पर वापसी
यह भी पढ़ें - Long Wheelbase Cars: भारत में मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू लंबी व्हीलबेस वाली कारें क्यों बेचते हैं? खास है वजह
डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन के एक्सटीरियर में ब्लैक थीम दी गई है। जैसे कि बॉनेट, रूफ, साइड क्लैडिंग, व्हील आर्च, और स्कफ प्लेट्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश है। इस पर स्पेशल ट्रॉफी डीकल्स बोनट और C-पिलर पर दिए गए हैं। एसयूवी में 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो या तो ऑल-सीजन या ऑल-टेरेन टायर्स में आते हैं।
यह भी पढ़ें - NHAI: एनएचएआई की नई नीति से टोल रोड प्रोजेक्ट्स की कमाई पर असर, घट सकती है निवेश पर वापसी
यह भी पढ़ें - Long Wheelbase Cars: भारत में मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू लंबी व्हीलबेस वाली कारें क्यों बेचते हैं? खास है वजह
अंदर से लग्जरी और प्रीमियम फील
केबिन की बात करें तो इसमें एबनी विंडसर लेदर सीट्स, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स, लेजर-एनग्रेव्ड एंड कैप्स, और खास 'ट्रॉफी' बैजिंग दी गई है। डैशबोर्ड पर लगा क्रॉसबीम बाहरी रंग के साथ कस्टमाइज कराया जा सकता है, जिससे एसयूवी को एक पर्सनल टच मिलता है।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc बाइक्स से हटाया गियर पोजिशन इंडिकेटर, जानें क्यों लिया ये फैसला
केबिन की बात करें तो इसमें एबनी विंडसर लेदर सीट्स, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स, लेजर-एनग्रेव्ड एंड कैप्स, और खास 'ट्रॉफी' बैजिंग दी गई है। डैशबोर्ड पर लगा क्रॉसबीम बाहरी रंग के साथ कस्टमाइज कराया जा सकता है, जिससे एसयूवी को एक पर्सनल टच मिलता है।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc बाइक्स से हटाया गियर पोजिशन इंडिकेटर, जानें क्यों लिया ये फैसला
बाकी वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शन
भारत में लैंड रोवर डिफेंडर को तीन बॉडी स्टाइल्स 90, 110 और 130 वेरिएंट्स में बेचा जाता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.19 करोड़ रुपये (90 डीजल वेरिएंट) से शुरू होकर 2.60 करोड़ रुपये (110 ऑक्टा एडिशन वन) तक जाती है। इंजन ऑप्शंस में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 3.0-लीटर डीजल, 5.0-लीटर पेट्रोल V8, और नया 4.4-लीटर टर्बो पेट्रोल V8 इंजन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - 2026 Renault Kwid Electric: नई क्विड ई-टेक ब्राजील में हुई लॉन्च, क्या भारत में भी आएगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार?
यह भी पढ़ें - Traffic Light 4th Color: ट्रैफिक लाइट में जुड़ सकता है चौथा रंग! जानें कौन-सा रंग होगा और कैसे होगा मददगार
भारत में लैंड रोवर डिफेंडर को तीन बॉडी स्टाइल्स 90, 110 और 130 वेरिएंट्स में बेचा जाता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.19 करोड़ रुपये (90 डीजल वेरिएंट) से शुरू होकर 2.60 करोड़ रुपये (110 ऑक्टा एडिशन वन) तक जाती है। इंजन ऑप्शंस में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 3.0-लीटर डीजल, 5.0-लीटर पेट्रोल V8, और नया 4.4-लीटर टर्बो पेट्रोल V8 इंजन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - 2026 Renault Kwid Electric: नई क्विड ई-टेक ब्राजील में हुई लॉन्च, क्या भारत में भी आएगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार?
यह भी पढ़ें - Traffic Light 4th Color: ट्रैफिक लाइट में जुड़ सकता है चौथा रंग! जानें कौन-सा रंग होगा और कैसे होगा मददगार