सब्सक्राइब करें

MG Astor: एमजी एस्टर एसयूवी लॉन्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 11 Oct 2021 03:32 PM IST
सार

MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Astor लॉन्च कर दी है। MG Astor को आधिकारिक तौर पर भारत में सोमवार को 9.78 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया।

विज्ञापन
MG Motor India launched new MG Astor SUV in India mg astor suv price in india know features specifications details
MG Astor - फोटो : MG Motor
MG Astor SUV launched Know Price Features : MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Astor लॉन्च कर दी है। MG Astor को आधिकारिक तौर पर भारत में सोमवार को 9.78 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया। यह इस कार की इंट्रोडक्टरी कीमत है। यानी कंपनी भविष्य में इस कार की कीमत को बढ़ा सकती है। MG Astor के लिए बुकिंग 21 अक्तूबर से शुरू हो रही है और डिलीवरी अगले महीने से शुरू हो जाएगी। एमजी को 2021 में लगभग 5,000 डिलीवरी पूरी करने की उम्मीद है। 


एमजी मोटर इंडिया की MG Astor भारत में कंपनी की पांचवीं लॉन्च है और पहली कार है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) दिया गया है जिसमें कई एडवांस ड्राइव और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। खास बात यह कि यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पहली बार ऑटोनॉमस लेवल 2 ADAS (अडप्टिव ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसा फीचर दिया गया है। 
Trending Videos
MG Motor India launched new MG Astor SUV in India mg astor suv price in india know features specifications details
MG Astor - फोटो : MG Motor
वेरिएंट्स और कीमत
MG Astor 4 ट्रिम - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। एसयूवी के नॉन-टर्बो वर्जन की कीमत 9.78 लाख रुपये से 14.98 लाख रुपये के बीच है, जबकि टर्बो वर्जन के बेस वेरिएंट की कीमत 15.88 लाख रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपये तय की गई है। 
 
ट्रिम और इंजन स्टाइल सुपर स्मार्ट शार्प
VTi-Tech (MT) 9.78 लाख रुपये 11.28 लाख रुपये 12.98 लाख रुपये 13.98 लाख रुपये
VTi-Tech (CVT)   12.68 लाख रुपये 14.18 लाख रुपये 14.98 लाख रुपये
220 Turbo (AT)     15.88 लाख रुपये 16.78 लाख रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
MG Motor India launched new MG Astor SUV in India mg astor suv price in india know features specifications details
2021 MG Astor - फोटो : MG Motor
इंजन, पावर और ट्रांसमिशन
नई MG Astor एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। नई एस्टर को दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 1.5-लीटर इंजन 110 bhp का पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 1.3 लीटर इंजन इस सेगमेंट में सबसे दमदार 140 bhp का पावर और 220 Nm के टॉर्क जेनरेट करेगा। 1.3 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 
MG Motor India launched new MG Astor SUV in India mg astor suv price in india know features specifications details
MG Astor - फोटो : MG Motor
वेरिएंट्स और फीचर्स
Astor के 4 वेरिएंट्स मिलते हैं। स्टाइल बेस वेरिएंट है, इसके बाद सुपर, स्मार्ट और टॉप-ऑफ-द-लाइन शार्प वेरिएंट है। MG Astor की i-SMART टेक्नोलॉजी स्मार्ट और शार्प वेरिएंट के लिए 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स प्रदान करती है। इसके ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी फीचर्स को 220 Turbo AT और VTI-tech CVT ट्रांसमिशन ट्रिम्स के शार्प वेरिएंट में वैकल्पिक पैकेज के रूप में उपलब्ध होगा। 

नई एस्टर एसयूवी प्रीमियम और फीचर लोडेड केबिन के साथ आती है। इसमें डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सॉफ्ट-टच मटीरियल के साथ एक अपमार्केट केबिन दिया गया है। एसयूवी में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्रश एल्युमिनियम एक्सेंट, कनेक्टेड कार फीचर्स के लिए जियो ई-सिम के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एक डिजिटल चाबी मिलती है जिसे वाहन मालिक अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर सकता है। इस एसयूवी में 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर व्यू मिरर के पास यूएसबी प्लग-इन मिलता है। 
विज्ञापन
MG Motor India launched new MG Astor SUV in India mg astor suv price in india know features specifications details
2021 MG Astor - फोटो : Team-BHP (For Reference Only)

सेफ्टी फीचर्स
एस्टर के सभी वेरिएंट्स में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। जबकि टॉप वेरिएंट में 49 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई एमजी एस्टर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल), एचडीसी (हिल डिसेंट कंट्रोल), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), ISOFIX चाइल्ड एंकर और ऑल 4 डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं जैसे ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डिफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा-हाई स्टील केज बॉडी। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed