सब्सक्राइब करें

त्योहार पर भारी इंतजार: ड्रीम कार बुक कराने से पहले जान लें आपकी पसंदीदा गाड़ी पर कितना है वेटिंग पीरियड

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Sat, 09 Oct 2021 01:40 PM IST
विज्ञापन
Highest Waiting Period cars in October 2021
Car Pooja - फोटो : सांकेतिक

इस समय पूरी ऑटो इंडस्ट्री चिप शॉर्टेज की समस्या से जूझ रही है। जिसका खामियाजा कार कंपनियों के साथ ग्राहकों को भी उठाना पड़ रहा है। चिप शॉर्टेज के चलते न केवल कारें महंगी हो गई हैं, बल्कि कारों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है, जिसका असर गाड़ियों की बिक्री पर भी पड़ रहा है। चिप शॉर्टेज की वजह से फेस्टिव सीजन में दौरान ग्राहकों को मायूसी हाथ लग सकती है। क्योंकि कार कंपनियां ग्राहकों को मुफ्त उपहार बांटने के मूड में नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग पांच लाख ऑर्डर्स डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। अकेले मारुति सुजुकी के पास ही चिप शॉर्टेज के चलते 2.20 लाख पेंडिग ऑर्डर्स हैं। वहीं ग्राहक भी वेटिंग पीरियड ज्यादा होने से उन कारों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं, जिन पर लंबा इंतजार नहीं है। अगर आप नई कार बुक कराने की सोच रहे हैं, तो जानिए अक्तूबर महीने में किन कारों पर कितना लंबा है इंतजार...

Trending Videos
Highest Waiting Period cars in October 2021
Mahindra Thar - फोटो : Mahindra

महिंद्रा थार

अगर आर महिंद्रा थार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अच्छे से जान लाजिए कि आज की तारीख में भी इसकी बुकिंग कराते हैं, तो अगले साल की दूसरी छमाही से पहले डिलीवरी मिलने वाली नहीं है। हालांकि ये वैरिएंट पर निर्भर करेगा। इसके कुछ वैरिएंट की बुकिंग 12 महीने से ज्यादा है। थार को अभी तक 75 हजार बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अगर आप नई थार खरीदने की सोच रहे हैं, तो तभी आगे कदम बढ़ाएं, जब आपके पास पहले से दूसरी कार का विकल्प उपलब्ध हो।     

मारुति अर्टिगा

मारुति के पूरे देशभर में फैले जबरदस्त सर्विस नेटवर्क के चलते लोग मारुति की कारें खूब पसंद करते हैं और यही कंपनी का यूएसपी भी है। 7-सीटर एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसके VXi CNG वैरिएंट पर सबसे लंबा तकरीबन नौ महीने का वेटिंग पीरियड है। वहीं इसके पेटरोल वैरिएंट्स पर 4-5 महीने का ही इंतजार है।  
अर्टिगा में स्मार्टप्ले स्टूडियो, डुअल एयरबैग्स, माइल्ड हाइब्रिड इंजन जैसे फीचर मिलते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Highest Waiting Period cars in October 2021
Nissan Magnite - फोटो : Nissan

ह्यूंदै क्रेटा

लंबे वेटिंग पीरियड और चिप शॉर्टेज के चलते कभी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी धीरे धीरे ग्राहकों के बीच अपना आकर्षण खो रही है। क्रेटा को पछाड़ कर सेल्टोस सितंबर के बिक्री के आंकड़ों में नंबर वन पर काबिज हो गई है। क्रेटा पर 8 से 9 महीनों तक की वेटिंग चल रही है। इसके बेस वैरियंट E ट्रिम पर सबसे ज्यादा 9 महीने तक की वेटिंग है। हाल ही कंपनी ने इस बेस वैरिएंट से कुछ फीचर घटाए हैं ताकि ग्राहक दूसरे वैरिएंट्स को प्राथमिकता दें।                                                                             

निसान मैग्नाइट

सबकॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह निसान की अभी तक की पहली एसयूवी है जिस पर लंबा वेटिंग पीरियड है। इसके बेस XE और XL वैरियंट्स पर सबसे ज्यादा 9 महीनों तक का इंतजार है। वहीं इसके टॉप वैरियंट XL CVT पर मात्र एक महीने तक की वेटिंग है। हालांकि कंपनी पहले ही इसका प्रोडक्शन बढ़ा चुकी है, बावूजद इसके इसके कुछ वैरिएंट्स पर वेटिंग पीरियड 8 महीने तक पहुंच गया है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और वायरलेस चार्जिंग, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइव मोड जैसे फीचर मिलते हैं।

Highest Waiting Period cars in October 2021
Mahindra XUV700 - फोटो : Mahindra

महिंद्रा XUV700

यह इस फेहरिस्ट में सबसे लेटेस्ट एंट्री है। कंपनी का दावा है कि सात अक्तूबर को जैसे ही बुकिंग ओपन हुई मात्र एक घंटे के अंदर कंपनी को XUV700 की 25 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल गईं। वहीं इसकी बुकिंग अब 50 हजार को पार कर चुकी है। डीलर सूत्रों को कहना है कि जिस मात्रा में बुकिंग मिली है, उससे इसका वेटिंग पीरियड 6 से 7 महीने को छू सकता है। इसका अलावा चिप शॉर्टेज पर भी यह निर्भर करेगा।

टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स के लाइनअप में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। इसके पेट्रोल और डीजल वैरिएंट का वेटिंग पीरियड पांच महीने तक पहुंच चुका है। वहीं इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का वेटिंग पीरियड 1-3 महीने तक है।
विज्ञापन
Highest Waiting Period cars in October 2021
Tata Punch - फोटो : Tata Motors

टाटा पंच

यह भी इस फेहरिस्ट में सबसे लेटेस्ट एंट्री है। पंच को टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले ही पेश किया है। इसकी बुकिंग भी खुल गई हैं। टाटा की नई माइक्रो एसयूवी की कीमतों का खुलासा कंपनी 20 अक्तूबर को करेगी। पंच अभी तक डीलर्स के पास भी शोकेस नहीं हुई है। डीलर्स का कहना है कि पंच का वेटिंग पीरियड 3-4 महीने तक पहुंच सकता है।

किआ सेल्टोस

सेल्टोस को लोग इन दिनों खासा पसंद कर रहे हैं, सेल्टोस सितंबर के बिक्री के आंकड़ों में बेस्ट सेलिंग मिडसाइज एसयूवी बन चुकी है। सेल्टोस को कंपनी ने 2019 में उतारा था, तब से लेकर अभी तक कंपनी इसकी सबसे ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। वहीं इसके कई वैरिएंट्स क्रेटा से सस्ते हैं, और इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है, जिसके चलते भी लोग इसे पसंद करते हैं। सेल्टोस के कुछ वैरिएंट्स पर वेटिंग पीरियड 3-4 महीने का है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed