{"_id":"681b64221000c8189702d38f","slug":"noida-police-partially-shuts-down-mahamaya-flyover-for-two-months-know-details-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mahamaya Flyover: महमाया फ्लाईओवर पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, नोएडा-दिल्ली रूट दो महीने तक प्रभावित","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mahamaya Flyover: महमाया फ्लाईओवर पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, नोएडा-दिल्ली रूट दो महीने तक प्रभावित
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 07 May 2025 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार
नोएडा और दिल्ली के बीच सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। 5 मई 2025 से नोएडा पुलिस ने महमाया फ्लाईओवर को आंशिक रूप से बंद कर दिया है।

प्रतिकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
नोएडा और दिल्ली के बीच सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। 5 मई 2025 से नोएडा पुलिस ने महमाया फ्लाईओवर को आंशिक रूप से बंद कर दिया है। ये बंदी दो महीने तक जारी रहेगी और इस दौरान फ्लाईओवर पर सिर्फ हल्के वाहन ही चल सकेंगे, जबकि भारी और व्यावसायिक वाहन अब वैकल्पिक रूट्स से गुजरेंगे।
इस वजह से लिया गया फैसला
इस फ्लाईओवर पर ये पाबंदी इसलिए लगाई गई है क्योंकि यहां संरचनात्मक मरम्मत और अपग्रेडेशन का काम शुरू किया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह कदम इसलिए जरूरी था ताकि:
ये फैसला दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा को लंबे समय तक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के मकसद से लिया गया है।
यह भी पढ़ें - Luxury Cars and Bikes: भारत में रोल्स रॉयस, लैंड रोवर, मैकलारेन, बेंटले जैसी लग्जरी कारें हो जाएंगी सस्ती, ये है वजह
विज्ञापन
Trending Videos
इस वजह से लिया गया फैसला
इस फ्लाईओवर पर ये पाबंदी इसलिए लगाई गई है क्योंकि यहां संरचनात्मक मरम्मत और अपग्रेडेशन का काम शुरू किया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह कदम इसलिए जरूरी था ताकि:
विज्ञापन
विज्ञापन
- सड़क की सुरक्षा बेहतर की जा सके
- संरचना की मजबूती बरकरार रहे
- और क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक जाम को कम किया जा सके
ये फैसला दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा को लंबे समय तक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के मकसद से लिया गया है।
यह भी पढ़ें - Luxury Cars and Bikes: भारत में रोल्स रॉयस, लैंड रोवर, मैकलारेन, बेंटले जैसी लग्जरी कारें हो जाएंगी सस्ती, ये है वजह
वैकल्पिक रास्ते तय किए गए हैं
ट्रैफिक में चल रही गाड़ियों को परेशानी कम हो, इसके लिए नए डाइवर्जन रूट तय किए गए हैं:
यह भी पढ़ें - EV: 2032 में ईवी की होने वाली है भरमार, सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन, अध्ययन में दावा
ट्रैफिक में चल रही गाड़ियों को परेशानी कम हो, इसके लिए नए डाइवर्जन रूट तय किए गए हैं:
- नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोग सेक्टर 37 अंडरपास से होते हुए MP-03 रोड और DSC रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को भी इसी रूट का रिवर्स इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
- इससे फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा और पूरे नेटवर्क में ट्रैफिक का संतुलन बना रहेगा।
यह भी पढ़ें - EV: 2032 में ईवी की होने वाली है भरमार, सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन, अध्ययन में दावा
थोड़ी देर हो सकती है, तैयारी करके निकलें
जो लोग रोज इस रूट से आते-जाते हैं, उन्हें थोड़ा अतिरिक्त समय निकालकर चलने की सलाह दी गई है, खासकर पीक ऑवर्स (सुबह-शाम के वक्त)। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि:
यह भी पढ़ें - Cashless Treatment: सड़क हादसे में घायल लोगों को अब पूरे देश में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी की अधिसूचना
जो लोग रोज इस रूट से आते-जाते हैं, उन्हें थोड़ा अतिरिक्त समय निकालकर चलने की सलाह दी गई है, खासकर पीक ऑवर्स (सुबह-शाम के वक्त)। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि:
- भीड़ के समय थोड़ा पहले निकलें
- नए ट्रैफिक अपडेट्स पर नजर रखें
- रास्ते में लगे साइनबोर्ड और निर्देशों का पालन करें
यह भी पढ़ें - Cashless Treatment: सड़क हादसे में घायल लोगों को अब पूरे देश में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी की अधिसूचना
फ्लाईओवर के आस-पास की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही:
थोड़ी तकलीफ अभी, लेकिन बाद में फायदा
हालांकि अभी दो महीने की ये बंदी लोगों को थोड़ी परेशानी दे सकती है, लेकिन लंबे समय में ये मरम्मत और अपग्रेड यात्रा को ज्यादा सुरक्षित, सुविधाजनक और ट्रैफिक फ्री बनाएगी।
यह भी पढ़ें - Hyundai Exter: ह्यूंदै एक्सटर एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है खास
- अस्थायी ट्रैफिक लाइट्स और साइनबोर्ड लगाए जा रहे हैं
- पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए क्रॉसिंग और बैरियर भी लगाए गए हैं
थोड़ी तकलीफ अभी, लेकिन बाद में फायदा
हालांकि अभी दो महीने की ये बंदी लोगों को थोड़ी परेशानी दे सकती है, लेकिन लंबे समय में ये मरम्मत और अपग्रेड यात्रा को ज्यादा सुरक्षित, सुविधाजनक और ट्रैफिक फ्री बनाएगी।
यह भी पढ़ें - Hyundai Exter: ह्यूंदै एक्सटर एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है खास