सब्सक्राइब करें

Car Sales In May:मई में टाटा, ह्यूंदै, महिंद्रा, एमजी, निसान, किआ का रहा कैसा प्रदर्शन, किसकी हुई कितनी बिक्री

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Thu, 01 Jun 2023 05:45 PM IST
सार

मई महीने में कार कंपनियों की बिक्री कैसी रही। किस कंपनी को अप्रैल महीने में पॉजिटिव ग्रोथ मिली और किस कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई। आइए जानते हैं।

विज्ञापन
performance of hyundai mahindra and MG in may, which company sold how much unites, know details
For Reference Only - फोटो : सोशल मीडिया

मई महीने में भी लगातार पूरे देश में गाड़ियों की काफी डिमांड रही। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि मई महीने में टाटा, ह्यूंदै, महिंद्रा, निसान, एमजी मोटर्स और किआ ने कितनी यूनिट्स की बिक्री की। इसके साथ ही यह भी जानकारी दे रहे हैं कि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कैसा प्रदर्शन रहा।

Trending Videos

ह्यूंदै

performance of hyundai mahindra and MG in may, which company sold how much unites, know details
For Reference Only - फोटो : hyundai india

ह्यूंदै मोटर्स ने भी मई महीने में कुल 59601 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने बीते महीने में 48601यूनिट्स की घरेलू बाजार में और 11000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है। ह्यूंदै ने ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 16.26 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। पिछले साल मई महीने में कंपनी ने डोमेस्टिक बाजार में 42293 यूनिट्स की बिक्री की थी और भारत से 8970 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था। कंपनी के लिए नई जनरेशन वर्ना की बिक्री से पॉजिटिव ग्रोथ मिली है और अधिकारियों को उम्मीद है कि ह्यूंदै की नई एसयूवी एक्सटर के आने के बाद बिक्री में और बढ़ोतरी दर्ज होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

महिंद्रा

performance of hyundai mahindra and MG in may, which company sold how much unites, know details
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक - फोटो : Mahindra

एसयूवी सहित कई सेगमेंट के वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा ने भी मई 2023 में काफी बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी को इस दौरान कुल 14 फीसदी की ग्रोथ हासिल हुई। जबकि सिर्फ एसयूवी सेगमेंट में कंपनी को 23 फीसदी की बढ़त मिली। मई 2023 में कंपनी ने कुल 61415 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की। जबकि यूटिलिटी वाहन के सेगमेंट में कंपनी ने कुल 33931 यूनिट्स की बिक्री की, इनमें एक्सपोर्ट किए गए वाहन भी शामिल हैं।

एमजी मोटर्स

performance of hyundai mahindra and MG in may, which company sold how much unites, know details
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स ने भी ईयर ऑन ईयर बेसिस पर मई महीने में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने मई 2023 के दौरान कुल 5006 यूनिट्स की बिक्री की। हालांकि कंपनी को इस दौरान सप्लाई चेन में आ रही परेशानी का सामना भी करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी 25 फीसदी की बढ़त दर्ज की। कंपनी ने हाल में ही दूसरी ईवी कॉमेट और फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर के स्टॉर्म ब्लैक एडिशन को लेवल-1 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च किया है।

विज्ञापन

निसान इंडिया

performance of hyundai mahindra and MG in may, which company sold how much unites, know details
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : nissan india

निसान इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में सिर्फ एक गाड़ी ऑफर की जाती है। कंपनी सिर्फ मैग्नाइट को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर करती है। मई महीने में कंपनी ने कुल 4631 यूनिट्स की बिक्री की है। जिसमें से 2618 यूनिट्स की बिक्री डोमेस्टिक और 2013 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर मई महीने में कंपनी ने करीब 23 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed