{"_id":"6478870a9ee4b655db055738","slug":"toyota-kirloskar-motor-sales-toyota-sales-may-2023-toyota-sales-in-india-may-2023-auto-sales-data-2023-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toyota: टोयोटा भारत में पहुंची नई ऊंचाई पर, मई में रिकॉर्ड 20 हजार यूनिट्स की बिक्री","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota: टोयोटा भारत में पहुंची नई ऊंचाई पर, मई में रिकॉर्ड 20 हजार यूनिट्स की बिक्री
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 01 Jun 2023 05:24 PM IST
विज्ञापन
Toyota Innova Hycross
- फोटो : Toyota
Toyota Kirloskar Motor (TKM), टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने गुरुवार को एलान किया कि उसने मई के महीने में देश में एक नया बिक्री मील का पत्थर हासिल किया है। जापानी कार निर्माता ने बताया कि उसने पिछले महीने में 20,410 यूनिट्स की बिक्री की, जो मई 2022 के आंकड़ों से 110 प्रतिशत ज्यादा है।
Trending Videos
Toyota Urban Cruiser Hyryder
- फोटो : Toyota
टोयोटा बड़े एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में आगे बढ़ रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों में पूरी तरह से शिफ्ट होने से पहले हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की जरूरत पर जोर दे रही है। ऐसे में बीते महीनों में Urban Cruiser Hyryder (अर्बन क्रूजर हाइराइडर) और Innova Hycross (इनोवा हाइक्रॉस) जैसे मॉडल लॉन्च किए गए। कंपनी का दावा है कि इन मॉडलों की मांग ओवरऑल बिक्री के आंकड़ों को नई ऊंचाई पर ले जा रही है। इसके साथ ही कंपनी की लोकप्रिय फॉर्च्यूनर हॉट केक की तरह बिक रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Fortuner and Legender
- फोटो : Toyota India
टोयोटा ने 2022 के मई में 10,216 यूनिट्स की बिक्री की थी। लेकिन इस साल मई में इसका प्रदर्शन ऐसा है जहां वह वास्तव में खुश हो सकती है। भारतीय कार बाजार में ओवरऑल पॉजिटिव सेंटिमेंट ज्यादातर निर्माताओं की मदद कर रही है। टोयोटा के मामले में, कंपनी ने चालू कैलेंडर वर्ष के पहले पांच महीनों में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। जनवरी से मई के बीच कंपनी ने 82,763 यूनिट्स की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 58,505 यूनिट्स से काफी ज्यादा है।
Toyota Fortuner GR Sport
- फोटो : Toyota
जैसा कि अपेक्षा की जा सकती है टोयोटा कैंप का मिजाज काफी उत्साहित है। टीकेएम में बिक्री और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग के उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा, "जैसा कि हम आगे देखते हैं, निरंतर गति को देखते हुए, हम ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देकर शेष वर्ष के लिए आशावादी बने रहते हैं।" उन्होंने कहा कि हाईक्रॉस और Hilux (हिलक्स) को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
विज्ञापन
Toyota Hilux
- फोटो : Toyota
हिलक्स खास तौर पर लाइफस्टाइल कार खरीदार को लक्ष्य करती है। यह एक चार दरवाजे वाला पिक-अप वाहन है जिसमें कुछ जबरदस्त ऑफ-रोड क्षमताएं हैं। मॉडल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये से शुरू होती है।