करोड़ों की कार के मालिक ने इस वजह से लगाई सड़क पर उठक-बैठक, कहीं ये गलती आप भी तो नहीं कर रहे!
इस घटना पर इंदौर के एएसपी ने कहा कि जो लोग अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे हैं उन्हें रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान युवक ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मुंसिपल सिक्योरिटी कमेटी के स्वयंसेवक ने काले रंग की वर्दी पहनी हुई है।
वहीं सामने खड़ा 20 वर्षीय युवक उठक-बैठक लगा रहा है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी कार्यों के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत है। कार में सवार लड़के ने कहा कि वह अपनी पीले रंग की कार Porsche 718 Boxster से कंपनी से घर लौट रहा था तभी उन्हें मुंसिपल सिक्योरिटी कमेटी के स्वयंसेवकों ने रोक लिया।
इस दौरान युवक ने अपना पास भी दिखाया लेकिन उन्होंने उससे गाली देकर बात की और उठक-बैठक लगाने को कहा। युवक ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसकी एक भी नहीं सुनी। इसके बाद युवक ने उठक-बैठक लगाना ही सही समझा। उठक- बैठक लगाने के बाद युवक को छोड़ दिया।
युवक ने कहा कि वह स्वयंसेवक के व्यवहार से बहुत दुखी है। बता दें कि युवक के पिता एक उद्योगपति हैं और शहर में स्थित आशा कन्फेक्शनरी के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों ने उनके बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने हीरा नगर पुलिस स्टेशन में की है। वहीं हीरा नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी राजीव भदोरिया ने कहा कि उन्हें स्पोर्ट्स कार चलाने वाले व्यक्ति के वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि वीडियो के सत्यापन के बाद की कुछ कह सकते हैं।