सब्सक्राइब करें

Compact SUV: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होगा इन दो नई गाड़ियों का मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Tue, 05 Sep 2023 09:26 AM IST
सार

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दो गाड़ियों का मुकाबला होगा। इन दोनों ही गाड़ियों को जुलाई और सितंबर में लॉन्च किया गया है। दोनों में क्या खासियत हैं। आइए जानते हैं।

विज्ञापन
These two new vehicles will compete in the compact SUV segment, know engine and feature details
Honda Elevate SUV - फोटो : Honda

देश में लगातार नए वाहनों को लॉन्च किया जा रहा है। बीते दो महीनों में इस सेगमेंट में दो नई गाड़ियों को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको इन दोनों एसयूवी की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही इनके फीचर्स और इंजन की पूरी जानकारी को भी इस खबर में दे रहे हैं।

Trending Videos
These two new vehicles will compete in the compact SUV segment, know engine and feature details
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : kia
किनके बीच मुकाबला
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हाल में ही होंडा की ओर से एलीवेट को लॉन्च किया गया है। इस सेगमेंट में किआ की ओर से भी जुलाई महीने में ही सेल्टॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया था। दोनों ही एसयूवी को हाल में ही भारतीय बाजार में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है।

यह भी पढ़ें - Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी
विज्ञापन
विज्ञापन
These two new vehicles will compete in the compact SUV segment, know engine and feature details
Honda Elevate SUV - फोटो : Honda
कितना दमदार इंजन
होंडा एलीवेट में कंपनी की ओर से 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन होंडा सिटी सेडान में भी इस्तेमाल की जाती है। यह इंजन 119 bhp का मैक्सिमम पावर और 145.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एडवांस्ड सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आएगा। होंडा का कहना है कि एलिवेट एसयूवी का मैनुअल वैरिएंट 15.31 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। जबकि सीवीटी वर्जन 16.92 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। जबकि सेल्टॉस फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल के साथ ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। एसयूवी में 1.5 लीटर का नैचुरल एस्पिरेटिड इंजन, 1.5 लीटर का सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन और 1.5 लीटर का टी-जीडीआई इंजन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक एसयूवी का टर्बो इंजन अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली इंजन है। इससे 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही एसयूवी में ट्रांसमिशन के पांच विकल्प दिए गए हैं, जिनमें मैनुअल, आईएमटी, आईवीटी, डीसीटी और 6एटी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  Faulty Spark Plug: अगर कार में स्पार्क प्लग हो जाए खराब, होने लगते हैं ये चार बदलाव, कभी ना करें नजरअंदाज
These two new vehicles will compete in the compact SUV segment, know engine and feature details
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : kia
कैसे हैं फीचर्स
होंडा एलीवेट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें 7 इंच का एचडी कलर टीएफटी ड्राइवर डिस्प्ले भी है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी कई फीचर्स भी मिलते हैं। जबकि किआ सेल्टॉस में 10.25 इंच की दो स्क्रीन दी हैं, जिसमें से एक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। पहले के मुकाबले नई सेल्टॉस का इंटीरियर काफी प्रीमियम देने की कोशिश की गई है। एसएयूवी में इंटीरियर के अंदर नई और बेहतर अपहोल्स्ट्री दी गई है। साथ ही ऑडियो को भी बेहतर किया गया है। एसयूवी में अब पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर को भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं। साथ ही सेल्टॉस में कंपनी की ओर से ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- Toyota Vs Maruti: टोयोटा ग्लैंजा और मारुति बलेनो में कौन सी सीएनजी हैचबैक है बेहतर, जानें फीचर्स से लेकर कीमत
विज्ञापन
These two new vehicles will compete in the compact SUV segment, know engine and feature details
Honda Elevate SUV - फोटो : Honda
कितनी लंबी चौड़ी
होंडा एलिवेट की लंबाई 4312 एमएम, चौड़ाई 1790 एमएम और ऊंचाई 1650 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2650 एमएम का है। इसमें 220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वहीं किआ सेल्टॉस की लंबाई 4390 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम, ऊंचाई 1645 एमएम है। इसकी व्हीलबेस 2610 एमएम और बूट स्पेस 433 लीटर है।

यह भी पढ़ें - Flex Fuel: महंगे पेट्रोल डीजल की जगह लेगा फ्लेक्स फ्यूल, प्रदूषण पर लगाम लगाने का यह है प्लान
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed