{"_id":"6953e536ff213ddb52089dbb","slug":"two-wheeler-sales-cross-20-million-mark-in-2025-driven-by-rural-demand-and-gst-cuts-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Two-Wheeler Sales: 2025 में दोपहिया बाजार ने पार किया दो करोड़ का आंकड़ा, रिकवरी का दौर मजबूत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Two-Wheeler Sales: 2025 में दोपहिया बाजार ने पार किया दो करोड़ का आंकड़ा, रिकवरी का दौर मजबूत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 08:14 PM IST
विज्ञापन
सार
कैलेंडर साल 2025 टू-व्हीलर मार्केट के लिए एक और मजबूत साल साबित हुआ है, खासकर रिटेल लेवल पर।
बाइक्स की बिक्री
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
कैलेंडर वर्ष 2025 भारतीय दोपहिया उद्योग के लिए एक और मजबूत साल साबित हुआ है। खुदरा स्तर पर बिक्री ने 2 करोड़ यूनिट्स का अहम पड़ाव पार कर लिया। हालांकि वृद्धि दर उस दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी, जिसकी उम्मीद साल की शुरुआत में की जा रही थी। इसके बावजूद, पूरे वर्ष के लिए हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ का अनुमान लगाया जा रहा है। दिलचस्प बात यह रही कि फैक्ट्री से डीलरों को भेजी गई गाड़ियों यानी डिस्पैच में केवल लो सिंगल-डिजिट की बढ़त दर्ज हुई। जो यह संकेत देती है कि डीलरशिप पर स्टॉक सीमित रहा और जोर मुख्य रूप से मौजूदा इन्वेंटरी को खपाने पर था।
यह भी पढ़ें - Toyota Recall: अमेरिका में टोयोटा की बड़ी रिकॉल कार्रवाई, 51,000 से ज्यादा कैमरी हाइब्रिड कार प्रभावित
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Toyota Recall: अमेरिका में टोयोटा की बड़ी रिकॉल कार्रवाई, 51,000 से ज्यादा कैमरी हाइब्रिड कार प्रभावित
विज्ञापन
विज्ञापन
VAHAN डेटा से मिला मजबूत रिटेल ट्रेंड का संकेत
VAHAN पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 30 दिसंबर की सुबह तक जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच कुल दोपहिया रजिस्ट्रेशन 2.02 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच चुके थे। चूंकि खरीद के बाद रजिस्ट्रेशन डेटा अपडेट होने में कुछ दिन लगते हैं, इसलिए अंतिम आंकड़ा इससे भी अधिक रहने की संभावना है। जनवरी से नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन सालाना आधार पर करीब 7 प्रतिशत बढ़कर 1.89 करोड़ यूनिट्स हो गए। जबकि इसी अवधि में फैक्ट्री डिस्पैच केवल 1.6 प्रतिशत बढ़कर 1.80 करोड़ यूनिट्स रहे। इसकी तुलना में 2024 में पूरे साल के दौरान 1.89 करोड़ रजिस्ट्रेशन और 1.88 करोड़ डिस्पैच दर्ज हुए थे।
यह भी पढ़ें - Hyundai Prime Taxi: ह्यूंदै ने भारत में लॉन्च की कंपनी-फिटेड CNG के साथ प्राइम टैक्सी रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
VAHAN पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 30 दिसंबर की सुबह तक जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच कुल दोपहिया रजिस्ट्रेशन 2.02 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच चुके थे। चूंकि खरीद के बाद रजिस्ट्रेशन डेटा अपडेट होने में कुछ दिन लगते हैं, इसलिए अंतिम आंकड़ा इससे भी अधिक रहने की संभावना है। जनवरी से नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन सालाना आधार पर करीब 7 प्रतिशत बढ़कर 1.89 करोड़ यूनिट्स हो गए। जबकि इसी अवधि में फैक्ट्री डिस्पैच केवल 1.6 प्रतिशत बढ़कर 1.80 करोड़ यूनिट्स रहे। इसकी तुलना में 2024 में पूरे साल के दौरान 1.89 करोड़ रजिस्ट्रेशन और 1.88 करोड़ डिस्पैच दर्ज हुए थे।
यह भी पढ़ें - Hyundai Prime Taxi: ह्यूंदै ने भारत में लॉन्च की कंपनी-फिटेड CNG के साथ प्राइम टैक्सी रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
ग्रामीण भारत बना मांग का सबसे बड़ा सहारा
साल 2025 में दोपहिया मांग को सहारा देने में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की भूमिका अहम रही। सामान्य से बेहतर मानसून, मजबूत खरीफ फसल और स्थिर ब्याज दरों ने ग्रामीण आय और खरीद क्षमता को मजबूत किया। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.एस. विग्नेश्वर के अनुसार, ग्रामीण भारत असली ग्रोथ इंजन बनकर उभरा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में दोपहिया बिक्री की रफ्तार शहरी बाजार के मुकाबले लगभग दोगुनी रही। और डीलरों ने इस त्योहारी सीजन को हाल के वर्षों का सबसे बेहतर सीजन बताया।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: जीएसटी कटौती से साल के आखिर में बढ़ी मांग, 2025 में पीवी बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
साल 2025 में दोपहिया मांग को सहारा देने में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की भूमिका अहम रही। सामान्य से बेहतर मानसून, मजबूत खरीफ फसल और स्थिर ब्याज दरों ने ग्रामीण आय और खरीद क्षमता को मजबूत किया। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.एस. विग्नेश्वर के अनुसार, ग्रामीण भारत असली ग्रोथ इंजन बनकर उभरा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में दोपहिया बिक्री की रफ्तार शहरी बाजार के मुकाबले लगभग दोगुनी रही। और डीलरों ने इस त्योहारी सीजन को हाल के वर्षों का सबसे बेहतर सीजन बताया।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: जीएसटी कटौती से साल के आखिर में बढ़ी मांग, 2025 में पीवी बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
GST 2.0 से छोटे इंजन वाली बाइक्स को मिला बूस्ट
साल की दूसरी छमाही में जीएसटी 2.0 ने मांग को नई ऊर्जा दी। पहले सभी दोपहिया वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था और 350cc से ऊपर की बाइक्स पर अतिरिक्त सेस भी देना पड़ता था। नए ढांचे में 350cc तक की बाइक्स और स्कूटर्स पर जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया। जिससे घरेलू दोपहिया पोर्टफोलियो के 90 प्रतिशत से ज्यादा मॉडल सस्ते हो गए। इससे खासकर त्योहारी सीजन के दौरान एंट्री-लेवल और कम्यूटर सेगमेंट में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। वहीं, 350cc से ऊपर की प्रीमियम बाइक्स पर जीएसटी बढ़कर 40 प्रतिशत हो गया।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Z650RS: भारत में लॉन्च हुई नई कावासाकी Z650RS, जानें कीमत और फीचर्स
साल की दूसरी छमाही में जीएसटी 2.0 ने मांग को नई ऊर्जा दी। पहले सभी दोपहिया वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था और 350cc से ऊपर की बाइक्स पर अतिरिक्त सेस भी देना पड़ता था। नए ढांचे में 350cc तक की बाइक्स और स्कूटर्स पर जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया। जिससे घरेलू दोपहिया पोर्टफोलियो के 90 प्रतिशत से ज्यादा मॉडल सस्ते हो गए। इससे खासकर त्योहारी सीजन के दौरान एंट्री-लेवल और कम्यूटर सेगमेंट में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। वहीं, 350cc से ऊपर की प्रीमियम बाइक्स पर जीएसटी बढ़कर 40 प्रतिशत हो गया।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Z650RS: भारत में लॉन्च हुई नई कावासाकी Z650RS, जानें कीमत और फीचर्स
स्कूटर्स बने ग्रोथ का मुख्य आधार
2025 में स्कूटर सेगमेंट दोपहिया बाजार की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा, जबकि मोटरसाइकिलों की मांग साल भर अपेक्षाकृत कमजोर रही। ज्यादातर बड़े निर्माताओं की रजिस्ट्रेशन ग्रोथ सिंगल डिजिट में ही सीमित रही। इसके उलट, टीवीएस मोटर और सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने स्कूटर-प्रधान पोर्टफोलियो और मिड-साइज मोटरसाइकिलों के दम पर दोहरे अंक की ग्रोथ दर्ज की। रॉयल एनफील्ड भी उन चुनिंदा कंपनियों में रही, जिनके डिस्पैच और रिटेल दोनों में बढ़त देखने को मिली। और उसे 2025 में बिक्री 10 लाख यूनिट्स के करीब पहुंचने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - Automobile Sector: दिसंबर में ऑटो सेक्टर को मिलेगी रफ्तार, सभी सेगमेंट में मजबूत बढ़ोतरी के संकेत
2025 में स्कूटर सेगमेंट दोपहिया बाजार की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा, जबकि मोटरसाइकिलों की मांग साल भर अपेक्षाकृत कमजोर रही। ज्यादातर बड़े निर्माताओं की रजिस्ट्रेशन ग्रोथ सिंगल डिजिट में ही सीमित रही। इसके उलट, टीवीएस मोटर और सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने स्कूटर-प्रधान पोर्टफोलियो और मिड-साइज मोटरसाइकिलों के दम पर दोहरे अंक की ग्रोथ दर्ज की। रॉयल एनफील्ड भी उन चुनिंदा कंपनियों में रही, जिनके डिस्पैच और रिटेल दोनों में बढ़त देखने को मिली। और उसे 2025 में बिक्री 10 लाख यूनिट्स के करीब पहुंचने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - Automobile Sector: दिसंबर में ऑटो सेक्टर को मिलेगी रफ्तार, सभी सेगमेंट में मजबूत बढ़ोतरी के संकेत
Hero और Honda की टक्कर फिर चर्चा में
दोपहिया बाजार में हीरो मोटोकॉर्प और होंडा के बीच प्रतिस्पर्धा भी चर्चा में रही। 2024 में दोनों के बीच का अंतर काफी कम हो गया था। लेकिन 2025 में यह फिर बढ़कर जनवरी-नवंबर के दौरान करीब 8.51 लाख यूनिट्स हो गया। हीरो ने इस साल 125cc से ऊपर के सेगमेंट और स्कूटर्स पर ज्यादा ध्यान दिया। जबकि होंडा ने Shine 100 Deluxe और CB125 Hornet जैसे नए मॉडल्स के जरिए दबाव बढ़ाया।
यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: ग्रैप-4 के तहत दिल्ली में वाहनों पर सख्ती, जानें अगले आदेश तक किन गाड़ियों की है नो-एंट्री
यह भी पढ़ें - No PUCC-No Fuel: एक फरवरी से ओडिशा में बिना PUCC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, परिवहन मंत्री ने फैसले का किया बचाव
यह भी पढ़ें - Ducati XDiavel V4: भारत में लॉन्च हुई डुकाटी XDiavel V4, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी
दोपहिया बाजार में हीरो मोटोकॉर्प और होंडा के बीच प्रतिस्पर्धा भी चर्चा में रही। 2024 में दोनों के बीच का अंतर काफी कम हो गया था। लेकिन 2025 में यह फिर बढ़कर जनवरी-नवंबर के दौरान करीब 8.51 लाख यूनिट्स हो गया। हीरो ने इस साल 125cc से ऊपर के सेगमेंट और स्कूटर्स पर ज्यादा ध्यान दिया। जबकि होंडा ने Shine 100 Deluxe और CB125 Hornet जैसे नए मॉडल्स के जरिए दबाव बढ़ाया।
यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: ग्रैप-4 के तहत दिल्ली में वाहनों पर सख्ती, जानें अगले आदेश तक किन गाड़ियों की है नो-एंट्री
यह भी पढ़ें - No PUCC-No Fuel: एक फरवरी से ओडिशा में बिना PUCC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, परिवहन मंत्री ने फैसले का किया बचाव
यह भी पढ़ें - Ducati XDiavel V4: भारत में लॉन्च हुई डुकाटी XDiavel V4, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी
आगे भी लंबा रिकवरी फेज संभव
रेटिंग एजेंसी ICRA का मानना है कि दोपहिया सेगमेंट के लिए ग्रोथ आउटलुक अब भी मजबूत है। वहीं, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रघुनंदन एन.एल. के अनुसार, ऐतिहासिक रूप से दोपहिया उद्योग के अपसाइकल कम से कम आठ साल तक चलते रहे हैं। ऐसे में FY23 से शुरू हुई मौजूदा रिकवरी के पास अभी लंबा रास्ता तय करने की क्षमता है। खासकर तब जब जीएसटी सुधार, आयकर बदलाव और ब्याज दरों में नरमी जैसे कदम मांग को सहारा देते रहेंगे।
यह भी पढ़ें - Vehicles Price: दिल्ली में पेट्रोल और सीएनजी वाहन हो सकते हैं महंगे, सरकार ग्रीन सेस बढ़ाने पर कर रही है विचार
यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: इस साल भारत में लॉन्च हुईं टॉप-5 मोटरसाइकिलें, क्लासिक से एडवेंचर तक दमदार विकल्प
यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: EV से लेकर SUV तक, ये हैं वो टॉप कार लॉन्च जिन्होंने भारत के ऑटो सेक्टर की सोच बदली
रेटिंग एजेंसी ICRA का मानना है कि दोपहिया सेगमेंट के लिए ग्रोथ आउटलुक अब भी मजबूत है। वहीं, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रघुनंदन एन.एल. के अनुसार, ऐतिहासिक रूप से दोपहिया उद्योग के अपसाइकल कम से कम आठ साल तक चलते रहे हैं। ऐसे में FY23 से शुरू हुई मौजूदा रिकवरी के पास अभी लंबा रास्ता तय करने की क्षमता है। खासकर तब जब जीएसटी सुधार, आयकर बदलाव और ब्याज दरों में नरमी जैसे कदम मांग को सहारा देते रहेंगे।
यह भी पढ़ें - Vehicles Price: दिल्ली में पेट्रोल और सीएनजी वाहन हो सकते हैं महंगे, सरकार ग्रीन सेस बढ़ाने पर कर रही है विचार
यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: इस साल भारत में लॉन्च हुईं टॉप-5 मोटरसाइकिलें, क्लासिक से एडवेंचर तक दमदार विकल्प
यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: EV से लेकर SUV तक, ये हैं वो टॉप कार लॉन्च जिन्होंने भारत के ऑटो सेक्टर की सोच बदली