{"_id":"6954e5e075cae330180f1ba4","slug":"cars-with-inbuilt-air-purifier-in-india-under-rs-15-lakh-know-price-features-specifications-2025-12-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Air Purifier: प्रदूषण में स्वच्छ केबिन हवा बनी जरूरत, ₹15 लाख से कम की इन कारों में मिलता है एयर प्यूरीफायर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Air Purifier: प्रदूषण में स्वच्छ केबिन हवा बनी जरूरत, ₹15 लाख से कम की इन कारों में मिलता है एयर प्यूरीफायर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:29 PM IST
सार
प्रदूषण का लेवल बढ़ने के साथ, कार निर्माता कंपनियां ज्यादातर सस्ते मॉडल में बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर दे रही हैं, ताकि सुरक्षित और हेल्दी ड्राइव सुनिश्चित हो सके।
विज्ञापन
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
दिल्ली सहित कई शहरों में बिगड़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक) (एक्यूआई) ने रोजाना सफर करने वालों के लिए केबिन के भीतर साफ हवा की अहमियत को फिर से सामने ला दिया है। इसी जरूरत को देखते हुए कार निर्माता अब किफायती सेगमेंट में भी इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर और एक्यूआई डिस्प्ले जैसे फीचर्स देने लगे हैं। ये सिस्टम हानिकारक कणों को फिल्टर करते हैं और रियल-टाइम में केबिन एयर क्वालिटी की जानकारी देते हैं। अच्छी बात यह है कि अब 15 लाख रुपये से कम बजट में भी ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जो परिवारों को स्मॉग भरे हालात में सुरक्षित और स्वस्थ ड्राइव का भरोसा देते हैं।
Trending Videos
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
Hyundai Creta: लोकप्रिय एसयूवी में हेल्दी केबिन फीचर
Hyundai (ह्यूंदै) की क्रेटा में SX वेरिएंट से एयर प्यूरीफायर और एक्यूआई डिस्प्ले मिलता है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.8 लाख रुपये से शुरू होती है। इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल शामिल हैं। परफॉर्मेंस, आराम और केबिन हेल्थ फीचर्स का संतुलन क्रेटा को प्रदूषित शहरी माहौल में भी भरोसेमंद विकल्प बनाता है।
यह भी पढ़ें - Hyundai Prime Taxi: ह्यूंदै ने भारत में लॉन्च की कंपनी-फिटेड CNG के साथ प्राइम टैक्सी रेंज, जानें कीमत और फीचर्
Hyundai (ह्यूंदै) की क्रेटा में SX वेरिएंट से एयर प्यूरीफायर और एक्यूआई डिस्प्ले मिलता है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.8 लाख रुपये से शुरू होती है। इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल शामिल हैं। परफॉर्मेंस, आराम और केबिन हेल्थ फीचर्स का संतुलन क्रेटा को प्रदूषित शहरी माहौल में भी भरोसेमंद विकल्प बनाता है।
यह भी पढ़ें - Hyundai Prime Taxi: ह्यूंदै ने भारत में लॉन्च की कंपनी-फिटेड CNG के साथ प्राइम टैक्सी रेंज, जानें कीमत और फीचर्
विज्ञापन
विज्ञापन
Skoda Kushaq
- फोटो : Skoda
Skoda Kushaq: यूरोपियन टच के साथ एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल
Skoda (स्कोडा) की कुशाक ऑनिक्स एडिशन में 'क्लाइमेट्रॉनिक्स' एयर प्यूरीफायर सिस्टम दिया गया है। जिसकी कीमत 12.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। एंट्री-लेवल वेरिएंट 10.61 लाख रुपये से शुरू होकर सुरक्षा, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी का मजबूत पैकेज देता है। प्रीमियम केबिन एयर क्वालिटी को किफायती दायरे में चाहने वालों के लिए कुशाक एक आकर्षक विकल्प है।
यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Sales: 2025 में दोपहिया बाजार ने पार किया दो करोड़ का आंकड़ा, रिकवरी का दौर मजबूत
Skoda (स्कोडा) की कुशाक ऑनिक्स एडिशन में 'क्लाइमेट्रॉनिक्स' एयर प्यूरीफायर सिस्टम दिया गया है। जिसकी कीमत 12.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। एंट्री-लेवल वेरिएंट 10.61 लाख रुपये से शुरू होकर सुरक्षा, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी का मजबूत पैकेज देता है। प्रीमियम केबिन एयर क्वालिटी को किफायती दायरे में चाहने वालों के लिए कुशाक एक आकर्षक विकल्प है।
यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Sales: 2025 में दोपहिया बाजार ने पार किया दो करोड़ का आंकड़ा, रिकवरी का दौर मजबूत
2025 Tata Nexon
- फोटो : Tata Motors
Tata Nexon: सेफ्टी के साथ केबिन हेल्थ पर जोर
Tata Motors (टाटा नेक्सन) की नेक्सॉन के Fearless वेरिएंट में एक्यूआई डिस्प्ले वाला एयर प्यूरीफायर मिलता है। जिसकी कीमत 12.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन विकल्पों के साथ, नेक्सॉन अपनी सेफ्टी रेटिंग्स और आधुनिक डिजाइन के साथ शहरी परिवारों के लिए स्वास्थ्य-केंद्रित अपील जोड़ती है।
यह भी पढ़ें - Electric Agricultural Tractors: इलेक्ट्रिक कृषि ट्रैक्टरों के लिए भारत का पहला BIS टेस्ट मानक लागू, जानें क्या है खास
Tata Motors (टाटा नेक्सन) की नेक्सॉन के Fearless वेरिएंट में एक्यूआई डिस्प्ले वाला एयर प्यूरीफायर मिलता है। जिसकी कीमत 12.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन विकल्पों के साथ, नेक्सॉन अपनी सेफ्टी रेटिंग्स और आधुनिक डिजाइन के साथ शहरी परिवारों के लिए स्वास्थ्य-केंद्रित अपील जोड़ती है।
यह भी पढ़ें - Electric Agricultural Tractors: इलेक्ट्रिक कृषि ट्रैक्टरों के लिए भारत का पहला BIS टेस्ट मानक लागू, जानें क्या है खास
विज्ञापन
Maruti Suzuki Victoris
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki Victoris: भरोसेमंद पैकेज में PM2.5 फिल्टर
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की विक्टोरिस के हायर वेरिएंट्स में PM2.5 एयर फिल्टर दिया गया है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.80 लाख रुपये है। यह फीचर यात्रियों के लिए साफ केबिन एयर सुनिश्चित करता है। जबकि रोज़मर्रा की विश्वसनीयता और कम मेंटेनेंस मारुति की पहचान बनी रहती है।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Z650RS: भारत में लॉन्च हुई नई कावासाकी Z650RS, जानें कीमत और फीचर्स
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की विक्टोरिस के हायर वेरिएंट्स में PM2.5 एयर फिल्टर दिया गया है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.80 लाख रुपये है। यह फीचर यात्रियों के लिए साफ केबिन एयर सुनिश्चित करता है। जबकि रोज़मर्रा की विश्वसनीयता और कम मेंटेनेंस मारुति की पहचान बनी रहती है।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Z650RS: भारत में लॉन्च हुई नई कावासाकी Z650RS, जानें कीमत और फीचर्स