{"_id":"6954d2acb69f834af305f2ec","slug":"traveling-cold-foggy-weather-be-easier-add-these-safety-tools-your-car-today-2025-12-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Winter Car Safety: ठंड और कोहरे में सफर होगा आसान, आज ही अपने कार में शामिल करें ये सेफ्टी टूल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Winter Car Safety: ठंड और कोहरे में सफर होगा आसान, आज ही अपने कार में शामिल करें ये सेफ्टी टूल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:07 PM IST
सार
Winter Driving Tip: ठंड के मौसम में कार ड्राइविंग रिस्क कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आपकी कार में सेफ्टी और इमरजेंसी टूल्स मौजूद नहीं हैं, तो छोटी सी परेशानी भी बड़ी मुसीबत बन सकती है। आइए जानते हैं वे जरूरी टूल्स, जो सर्दियों में हर कार में होना बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
1 of 9
कार में ये टूल्स जरूर रखें।
- फोटो : amarujala.com
Link Copied
Cold Weather Car Care: सर्दियों में कोहरा, बर्फ और गिरता तापमान कार ड्राइविंग को चुनौतीपूर्ण बना देता है। इसलिए बैटरी डाउन, खराब विजिबिलिटी जैसी समस्याओं के लिए आपके कार में नीचे बताए गए छह टूल्स का होना बहुत जरूरी है। ये न सिर्फ आपकी कार को सुरक्षित रखेंगे, बल्कि आपात स्थिति में आपकी सुरक्षा भी करेंगे। जानिए सभी टूल्स के बारे में विस्तार से...
Trending Videos
स्नो चेन्स: फिसलन भरी सड़कों पर मजबूत पकड़
2 of 9
स्नो चेन रखना बेहद जरूर।
- फोटो : adobe stock
कोहरे में अक्सर सड़कों पर टायरों की ग्रिप कम हो जाती है। ऐसे में स्नो चेन टायरों के चारों ओर लगाकर अतिरिक्ट ट्रैक्शन (कर्षण) देती हैं। इससे कोहरे, पहाड़ी या बर्फीले रास्तों पर फिसलने का खतरा कम होता है। ध्यान रखें, सूखी सड़क पर इन्हें हटाना जरूरी है, नहीं तो टायर को नुकसान हो सकता है।
सर्दियों की धुंध और कोहरा विंडशील्ड को धुंधला कर देता है। एंटी-फॉग स्प्रे कांच पर हाइड्रोफोबिक परत बनाता है, जिससे नमी नहीं जमती और विजिबिलिटी (दृश्यता) भी बनी रहती है। इसे विंडशील्ड के अंदर लगाया जाता है और इसका असर कई हफ्तों तक रहता है।
टायर इन्फ्लेटर: सही प्रेशर, सुरक्षित ड्राइव
4 of 9
पीएसआई सेट करने में मददगार।
- फोटो : adobe stock
सर्द में हवाओं के कारण टायरों का प्रेशर गिरने लगता है। इससे कार की स्टेबिलिटी और माइलेज दोनों प्रभावित होते हैं। इसलिए डिजिटल गेज वाला पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर तुरंत सही पीएसआई (पाउंड प्रति वर्ग) सेट करने में मदद करता है। साथ टायर प्रेशन की नियमित जांच भी बेहद जरूरी है।
ज्यादा ठंड में इंजन स्टार्ट होने में दिक्कत आती है और ईंधन की खपत भी बढ़ती है। इंजन ब्लॉक हीटर कूलेंट को गर्म रखता है, जिससे इंजन स्मूदली स्टार्ट हो जाता है। घिसावट भी कम होती है। कोहरे और ठंड वाले इलाकों में ये बेहद उपयोगी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।