{"_id":"26d824ff19ca2335d4952a663fc36cd1","slug":"10-thousand-vacancies-1","type":"story","status":"publish","title_hn":"10 हजार पदों पर जल्द होगी नियुक्तियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
10 हजार पदों पर जल्द होगी नियुक्तियां
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली
Updated Sat, 08 Feb 2014 01:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार में जल्द ही 10 हजार से अधिक पदों पर स्थाई नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए बिहार राज्य कर्मचारी आयोग 20 फरवरी को विज्ञापन भी जारी करेगा।
Trending Videos
नियुक्तियों के लिए इंटर व स्नातक स्तर की योग्यतावाले पदों को चिह्न्ति कर लिया गया है। जिन विभागों ने अब तक सेवा नियमावली तैयार नहीं की है, उन्हें इसे जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौसेना में नौकरी: 10वीं पास करें आवेदन
शुक्रवार को मुख्य सचिव बिहार लोक सेवा आयोग व बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के साथ बैठक कर नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी की समीक्षा की।सरकार ने इंटर स्तरीय शैक्षणिक योग्यता वाले 31 पदों को चिह्न्ति किया है। जिनमें शल्य कक्ष सहायक, प्रयोगशाला प्रावैधिकी, एक्सरे टेक्नीशियन, मिश्रक, अधिनायक लिपिक, अधिनायक अनुदेशक, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, यूनानी मिश्रक, अवर निरीक्षक उत्पाद, बेंच क्लर्क, स्वागतक, पत्रचार लिपिक, रीडर, बुनाई अनुदेशक, शिल्प शिक्षक,उद्योग शिक्षक, अनुदेशक सह संशोधक, वनपाल, दिनचर्या लिपिक, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक, अमीन, प्रारूपक,आशु लिपिक/ आशु टंकक,भान चालक, चलचित्र चालक, सूचना लिपिक, छाया चित्रकार, पंचायत सचिव, कक्षपाल, निमA वर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय) व निमA वर्गीय लिपिक ( सचिवालय) हैं।