{"_id":"b5738bb85ab95471c8e4c09defb7e084","slug":"4500-jobs-in-bihar","type":"story","status":"publish","title_hn":"पांच हजार पदों पर होगी नयी नियुक्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पांच हजार पदों पर होगी नयी नियुक्ति
टीम डिजिटल/ अमर उजाला दिल्ली
Updated Wed, 26 Feb 2014 11:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार में जल्द ही 5 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें खास तौर पर अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन का गठन किया जा रहा है।
Trending Videos
इसमें केवल अनुसूचित जाति की महिलाएं ही रहेंगी। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के कार्यों में तेजी लाने के लिए संविदा पर 2,811 कर्मियों की नियुक्ति होगी।
इसके अलावा कई विभागों में नियुक्ति के लिए पद सृजित किये गये हैं। कुल पांच हजार पदों पर नियुक्ति होगी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशासी पद वर्ग समिति ने पद सृजन को मंजूरी दे दी है। अब प्रशासी विभाग कैबिनेट से मंजूरी के बाद विज्ञापन जारी करेगा।
अनुसूचित जाति की महिलाएं होंगी सशक्त:
बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन के लिए 1,054 पद सृजित किये गये हैं। इनमें प्रमंडलीय समादेष्टा, एक-एक जिला समादेष्टा, सात डीएसपी व सात इंस्पेक्टर होंगे। 675 सिपाहियों के पद होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बटालियन के गठन से सरकार के खजाने पर 3.13 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा। इसे अनुसूचित जनजाति बहुल इलाके में तैनात किया जायेगा।