सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   bhagalpur encroachment drive lohia bridge to tatarpur chowk traffic relief administration action

Bihar News: भागलपुर में अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, लोहिया पुल से ततारपुर तक सड़कों को कराया गया खाली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: भागलपुर ब्यूरो Updated Sun, 21 Dec 2025 04:37 PM IST
सार

भागलपुर में बढ़ते अतिक्रमण और उससे उत्पन्न यातायात जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। लोहिया पुल से ततारपुर चौक तक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें सड़क किनारे लगे ठेले, गुमटी और अवैध दुकानों को हटाया गया।

विज्ञापन
bhagalpur encroachment drive lohia bridge to tatarpur chowk traffic relief administration action
भागलपुर में अतिक्रमण पर जीरो टॉलरेंस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भागलपुर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और उससे उत्पन्न हो रही गंभीर यातायात समस्या को लेकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और आम लोगों को जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से गुरुवार को लोहिया पुल से लेकर ततारपुर चौक तक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें लगाने वाले दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

Trending Videos

इस अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) विकास कुमार ने किया। उनके साथ सिटी डीएसपी अजय चौधरी, यातायात डीएसपी संजय कुमार, नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल और नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद रही। अभियान के दौरान जेसीबी मशीनों और नगर निगम के वाहनों की मदद से सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

लोहिया पुल से ततारपुर चौक तक का इलाका लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा था। सड़क के दोनों ओर ठेले, गुमटी और अवैध दुकानों के कारण यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन ने इस इलाके में सख्त कार्रवाई का फैसला लिया।

अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाकर यातायात बाधित कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कई दुकानदारों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया, जबकि कई दुकानों का सामान जब्त कर लिया गया। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ दुकानदारों को दोबारा सड़क पर दुकान न लगाने की सख्त हिदायत दी।

प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया, जबकि कुछ दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस बल की मौजूदगी के कारण स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।

मौके पर मौजूद सदर एसडीएम विकास कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि आम नागरिकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि आगे भी लगातार जारी रहेगा।

सदर एसडीएम विकास कुमार ने कहा, “शहर में बढ़ते अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन की प्राथमिकता है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। आज की कार्रवाई इसी दिशा में एक कदम है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।”

ये भी पढ़ें- Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना, कराएंगे इलाज; जानिए और क्या है बात

वहीं सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क पर अवैध कब्जा करना कानूनन अपराध है और ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा, “अतिक्रमण के कारण शहर में बार-बार जाम की स्थिति बनती है। आज जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

अभियान के दौरान यातायात डीएसपी संजय कुमार ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए। इस दौरान यातायात पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित रखा, ताकि आम लोगों को कम से कम परेशानी हो।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष देखा गया। आम नागरिकों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण उन्हें रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ता था, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती थी। लोगों को उम्मीद है कि इस अभियान के बाद यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और शहरवासियों को राहत मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed