{"_id":"6911c57b8e58554e3e0ab4af","slug":"bihar-assembly-elections-2025-bhagalpur-deputy-cm-helicopter-narrowly-missed-landing-on-khesari-lal-helipad-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर खेसारी लाल के हेलीपैड पर लैंड करते-करते बचा, राजद समर्थक भड़के","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर खेसारी लाल के हेलीपैड पर लैंड करते-करते बचा, राजद समर्थक भड़के
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Mon, 10 Nov 2025 04:29 PM IST
सार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर रविवार दोपहर राजद प्रत्याशी के सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरते-उतरते बच गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राजद समर्थक नाराज हो गए।
विज्ञापन
यहां हेलीपैड पर डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करते-करते बचा, राजद समर्थक भड़के
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड स्थित हाई स्कूल मुक्तापुर मैदान में रविवार दोपहर एक अजीब स्थिति पैदा हो गई थी। यहां कहलगांव विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी रजनीश भारती के समर्थन में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की सभा आयोजित की जानी थी। इसके लिए मैदान में विशेष हेलीपैड बनाया गया था।
बाद में पता चली ये बात
करीब दोपहर 1 बजे, एक हेलीकॉप्टर वहां लैंड करने लगा। जब वह काफी नीचे उतर आया तो पायलट को एहसास हुआ कि यह हेलीपैड दरअसल राजद प्रत्याशी की सभा के लिए बनाया गया है। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने बिना लैंड किए ही फिर से उड़ान भर ली। बाद में पता चला कि वह बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर था, जिन्हें इसी समय गोराडीह के सालपुर पंचायत स्थित रायपुर गांव में जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के पक्ष में जनसभा को संबोधित करना था।
ये भी पढ़ें- Bihar: दूसरे चरण में एनडीए के 122, महागठबंधन के 126 प्रत्याशी चुनावी मैदान; इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी
हेलीकॉप्टर के अचानक उतरने की कोशिश से सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। मंच से यह घोषणा की गई “हमारे खेसारी लाल अभी नहीं आए हैं, ये किस नेता का हेलीकॉप्टर उतर रहा है?” इस दौरान राजद समर्थकों ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे भी लगाए।
हालांकि बाद में खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम रद्द हो गया, जिससे राजद समर्थक नाराज दिखे। कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि यह “साजिश के तहत किया गया प्रयास” था।
Trending Videos
बाद में पता चली ये बात
करीब दोपहर 1 बजे, एक हेलीकॉप्टर वहां लैंड करने लगा। जब वह काफी नीचे उतर आया तो पायलट को एहसास हुआ कि यह हेलीपैड दरअसल राजद प्रत्याशी की सभा के लिए बनाया गया है। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने बिना लैंड किए ही फिर से उड़ान भर ली। बाद में पता चला कि वह बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर था, जिन्हें इसी समय गोराडीह के सालपुर पंचायत स्थित रायपुर गांव में जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के पक्ष में जनसभा को संबोधित करना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar: दूसरे चरण में एनडीए के 122, महागठबंधन के 126 प्रत्याशी चुनावी मैदान; इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी
हेलीकॉप्टर के अचानक उतरने की कोशिश से सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। मंच से यह घोषणा की गई “हमारे खेसारी लाल अभी नहीं आए हैं, ये किस नेता का हेलीकॉप्टर उतर रहा है?” इस दौरान राजद समर्थकों ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे भी लगाए।
हालांकि बाद में खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम रद्द हो गया, जिससे राजद समर्थक नाराज दिखे। कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि यह “साजिश के तहत किया गया प्रयास” था।