सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   Bihar Bhagalpur News PM Modi will lay  foundation stone of Pirpainti Power Plant Project Development

Bihar News: यहां 21 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पावर प्लांट,15 सितंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं शिलान्यास

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Wed, 03 Sep 2025 08:07 AM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Pirpainti power plant Energy:  बिहार को पीएम नरेंद्र मोदी जल्द एक और बड़ी सौगात दे सकते हैं। अभी ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीएम पीरपैंती पावर प्लांट परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 15 सितंबर को वो इस कार्यक्रम के सिलसिले से भागलपुर आ सकते हैं। जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। जानें क्यों खास है ये पावर प्लांट।

Bihar Bhagalpur News PM Modi will lay  foundation stone of Pirpainti Power Plant Project Development
पीएम मोदी - फोटो : PMO
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार दौरे पर आएंगे। इस दौरान उनके द्वारा पीरपैंती पावर प्लांट परियोजना का शिलान्यास किए जाने की संभावना है। इसी को लेकर बिहार सरकार के ऊर्जा सचिव एवं सीएमडी मनोज कुमार सिंह मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पीरपैंती पहुंचे और पावर प्लांट निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अदाणी पावर कंपनी के अधिकारियों को काम की गति तेज करने का निर्देश दिया। बता दें, 21 हजार करोड़ की लागत से इस पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। 

loader
Trending Videos

स्थलीय निरीक्षण के बाद ऊर्जा सचिव ने पीरपैंती प्रखंड के ट्रायसेम भवन में जिला प्रशासन, ऊर्जा विभाग और अडानी कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जमीन अधिग्रहण और निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई। सचिव ने निर्देश दिया कि अक्टूबर तक सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

'भागलपुर और आसपास का सर्वांगीण विकास होगा'
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए पर्याप्त जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है और जल्द ही प्रारंभिक निर्माण कार्य शुरू होगा। सचिव ने इसे बिहार का सबसे बड़ा बिजली प्रोजेक्ट बताया और कहा कि यह क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल भागलपुर और आसपास का सर्वांगीण विकास होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।


परियोजना के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध-डीएम
ऊर्जा सचिव ने अपील की कि स्थानीय लोग इस परियोजना में सहयोग करें ताकि अधिकारियों का मनोबल बढ़े और यह बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हो सके। इस दौरान भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि परियोजना के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध है। किसानों का लंबित मुआवजा भी दे दिया गया है और अब किसी तरह की समस्या नहीं है। अडानी पावर कंपनी, जिला प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर पूरी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। डीएम ने प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारियों की भी समीक्षा की और कुछ स्थानों का निरीक्षण किया।


ये भी पढ़ें- देशभर में बारिश का कहर जारी: पंजाब में बाढ़, हिमाचल में 9 मौतें; उत्तराखंड-जम्मू में भूस्खलन से सड़क मार्ग बंद

21 हजार करोड़ की लागत से बनेगा प्लांट
लगभग 21 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्लांट, 800 मेगावाट की तीन इकाइयों वाला होगा, जिसका निर्माण अदाणी पावर लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने इस परियोजना को हाल ही में मंजूरी दी है, जिसके बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस परियोजना से बिहार को 6.075 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी, जो राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ें- IMD: कश्मीर से पूर्वी यूपी तक..क्यों सितंबर की शुरुआत में भारी बारिश झेल रहा उत्तर भारत, आगे क्या होगी स्थिति?
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed