Shekhpura Accident: 14 साल की बच्ची से 85 साल की वृद्धा तक, किनकी मौतें हुई इस हादसे में; दिल दहला देगी घटना
Bihar: हादसे के बाद स्थिति इतनी भयावह थी कि ट्रक में फंसे दो शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिला प्रशासन की टीम और जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
विस्तार
शेखपुरा में मंगलवार को एनएच-333ए पर हुए भीषण सड़क हादसे में सीएनजी ऑटो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में छः लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
यह हादसा शेखपुरा-चेवाड़ा रोड पर एकसारीबीघा और मनियंडां मोड़ के बीच सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुआ। यात्रियों से भरी सीएनजी ऑटो तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वह ट्रक के अंदर जा फंस गया। मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलने के बावजूद एंबुलेंस और पुलिस के पहुंचने में करीब दो घंटे की देरी हुई, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। बाद में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के समझाने पर लोग शांत हुए और सड़क को खाली कराया गया।
पढ़ें: देर रात भीषण अगलगी में 20 से ज्यादा दुकानें जलकर हुई राख, होटल में सो रहे बुजुर्ग की हुई मौत
हादसे में करंडे थाना क्षेत्र की 50 वर्षीय आशा देवी उर्फ सीमा देवी, 28 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ टुनटुन यादव, महेशपुर गांव की 85 वर्षीय अहिल्या देवी, 14 वर्षीय निशा कुमारी, धमसेना गांव के 35 वर्षीय राजकुमार साव और धर्मेंद्र रविदास के नौ वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ साधु कुमार की मौत हुई है। वहीं घायल होने वालों में दीपक मांझी, प्रिया कुमारी, शिवानी कुमारी, अंगुरा देवी, संतोष चौहान, मौसमी देवी और सुमन कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है।
हादसे के बाद स्थिति इतनी भयावह थी कि ट्रक में फंसे दो शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिला प्रशासन की टीम और जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में अब तक छः लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। ट्रक चालक और ऑटो चालक के खिलाफ सदर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.