{"_id":"635b9f907f749a0a6a7860b5","slug":"bihar-by-polls-bjp-ready-to-go-court-against-rjd-candidate-chirag-paswan-to-campaign-for-bjp-candidates","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar By-Polls: राजद उम्मीदवार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी, भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने उतरेंगे चिराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar By-Polls: राजद उम्मीदवार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी, भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने उतरेंगे चिराग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 30 Oct 2022 03:03 PM IST
सार
भाजपा नेता संजय जायसवाल कहा कि उनकी पार्टी राजद उम्मीदवार के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने जा रही है। याचिका में गोपालगंज से राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता का नामांकन रद्द करने की मांग की जाएगी।
विज्ञापन
चिराग पासवान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में चिराग पासवान भाजपा की तरफ से चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। शुक्रवार को बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में चिराग पासवान भाजपा प्रत्याशियों के लिए 31 अक्तूबर से एक नवंबर तक प्रचार करेंगे।
Trending Videos
बिहार पहुंचे चिराग
दिल्ली से बिहार पहुंचे चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि वह यहां मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहयोगी दलों का सम्मान करती है भाजपा
संजय जायसवाल ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिन दलों ने हमारे साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है, उन सभी सहयोगी दलों का हम सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, चिराग पासवान की पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में भी हमारा समर्थन किया था।
राजद उम्मीदवार का नामांकन रद्द करने की मांग
इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी राजद उम्मीदवार के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने जा रही है। याचिका में गोपालगंज से राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता का नामांकन रद्द करने की मांग की जाएगी। इससे पहले भाजपा की ओर से चुनाव आयोग को भी एक ज्ञापन सौंपा गया था, भाजपा का आरोप है कि राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता ने झारखंड में उनके खिलाफ दर्ज शराब तस्करी के एक मामले से संबंधित जानकारी छुपाई है।