सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Crime Refusal to drink liquor in Khagaria many people were injured in a fight

सुन लो सरकार! आप शराबबंदी किए हैं...इधर लोग शराब पीने के लिए मारपीट कर बैठे, कई लोग घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खगड़िया Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 09 Mar 2023 08:52 PM IST
सार

बिहार के खगड़िया जिले में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में शराबबंदी है। इसके बावजूद लोग इस तरह की हरकतें कर सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं।

विज्ञापन
Bihar Crime Refusal to drink liquor in Khagaria many people were injured in a fight
अस्पताल में भर्ती लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खगड़िया जिले में महेशखूंट थाना एरिया के टेमहा बन्नी घाट पर दो पक्षों के बीच गुरुवार को मारपीट में कई लोग लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के टेमहा निवासी बिजो पासवान, विभीषण पासवान, गौरव कुमार, बबलू पासवान, मुकेश पासवान, गौतम पासवान, अमन कुमार, सुनील कुमार, नीतीश कुमार और वकील पासवान ने थानाध्यक्ष को एक संयुक्त आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos


बता दें कि दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हम लोग गंगा स्नान के लिए गंगा घाट पर गए थे। गंगा घाट पर स्थित शिव मंदिर में कुछ लोगों के द्वारा शराब पीने से मना करने पर इन लोगों ने बताया कि तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो। इस बीच गंगा स्नान कर लौटने के क्रम में लोगों के साथ बिंदु टोली निवासी दयानंद महतो, रंजीत, महादेव, दीपक महतो, धर्मेंद्र कुमार और गोविंद कुमार ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। नतीजतन आधे दर्जन से अधिक एक पक्ष के लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


इधर, दूसरे पक्ष की ओर से बिंद टोली निवासी दयानंद महतो ने आवेदन देकर बताया कि मारपीट में भूखनी देवी, सुलोचना देवी, रोहित कुमार, गोविंद महतो, दयानंद महतो, रूबी देवी, छोटेलाल और बसंती देवी भी घायल हो गईं। घटना की सूचना स्थानीय चौकीदार के द्वारा महेशखूंट थानाध्यक्ष को दी गई। घटना की सूचना पर महेशखूंट थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर घायलों को चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा। 

घटना की पुष्टि करते हुए महेशखूंट थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्जकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित मामले में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन देने की प्रक्रिया अपनाई गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed