{"_id":"675a65bb661d5842a00b298b","slug":"bihar-firing-at-medicine-shop-in-patna-criminals-had-demanded-extortion-pmch-patna-police-investigation-2024-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पटना में दवा दुकान पर गोलीबारी, अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी नहीं देने पर ऐसा किया; वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पटना में दवा दुकान पर गोलीबारी, अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी नहीं देने पर ऐसा किया; वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Thu, 12 Dec 2024 09:55 AM IST
सार
पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पहले दुकानदार के साथ धक्का-मुक्की की। कुछ देर बाद गोलीबारी कर फरार हो गए। मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है।
विज्ञापन
सीसीटीवी में दिखे रंगदारी मांगने वाले।
- फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन
विस्तार
पटना में सुबह-सुबह गोलीबारी हुई है। अपराधियों ने अशोक राज पथ स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने भोजपुर फार्मा दुकान (मेडिकल शॉप) पर गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब स्कॉर्पियो से आए तीन की संख्या में अपराधियों ने दवा दुकानदार शिवम कुमार के साथ विवाद किया। फिर धुक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने लगे। गोली दुकान से शटर में लगी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। गोलीबारी के बाद तीनों अपराधी फरार हो गए।
Trending Videos
चार दिन पहले रंगदारी मांगी थी
बताया जा रहा है कि दवा दुकानदार शिवम कुमार को फोन पर चार दिन पूर्व में रंगदारी का कॉल आया था। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने आज सुबह ऐसा किया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। तीनों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गए। घटना में शामिल एक की पहचान आयुष सिन्हा के रूप में किए जाने की बात कही जा रही है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले धक्का-मुक्की फिर गोलीबारी
पीरबहोर थानाध्यक्ष मो. हलीम ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पहले दुकानदार के साथ धक्का-मुक्की की। कुछ देर बाद गोलीबारी कर फरार हो गए। मौके से दो खोखे भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में छोटू नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित अशोक राज पथ सबसे व्यस्ततम इलाका है। बिहार के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल पीएमसीएच भी यहीं है। यहां मरीजों के परिजन दवा दुकानों से दवाएं खरीदते है। सुबह-सुबह इस तरह की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपराधियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।