{"_id":"689d3ab649795ca8f007982a","slug":"bihar-liquor-scam-ed-raids-in-states-haryana-arunachal-jharkhand-and-karnataka-search-hindi-news-updates-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"ED Raids: बिहार शराब तस्करी मामले में ई़डी के चार राज्यों में छापे, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस-संदिग्ध रिकॉर्ड जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ED Raids: बिहार शराब तस्करी मामले में ई़डी के चार राज्यों में छापे, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस-संदिग्ध रिकॉर्ड जब्त
अमर उजाला ब्यूरो/एजेंसी, पटना
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Thu, 14 Aug 2025 06:54 AM IST
विज्ञापन
सार
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर, हरियाणा के गुरुग्राम, अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन और नामसाई के अलावा झारखंड की राजधानी रांची में कम से कम सात जगहों पर छापे मारे। इस दौरान कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए हैं। ईडी ने कहा कि ताजा कार्रवाई में मिली नई जानकारियां इस नेटवर्क के और ठिकानों व लेनदेन के खुलासे में मदद करेंगी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बिहार में अवैध शराब तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने बिहार समेत चार राज्यों में कुल सात जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार से जुड़े मुख्य आरोपी सुनील भारद्वाज से संबंधित ठिकानों पर की गई।

Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर, हरियाणा के गुरुग्राम, अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन और नामसाई के अलावा झारखंड की राजधानी रांची में कम से कम सात जगहों पर छापे मारे। इस दौरान कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए हैं। ईडी ने कहा कि ताजा कार्रवाई में मिली नई जानकारियां इस नेटवर्क के और ठिकानों व लेनदेन के खुलासे में मदद करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Stray Dogs Case: लावारिस कुत्ते मामले में विरोधी फैसले आए, आज बड़ी पीठ में सुनवाई; CJI ने इन तीन जजों को चुना
नेटवर्क का मुख्य सरगना है सुनील भारद्वाज
ईडी ने बताया कि सुनील भारद्वाज इस नेटवर्क का मुख्य सरगना है और उसके जरिए बड़े पैमाने पर अवैध शराब की आपूर्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का जाल फैला हुआ है। इससे पहले ईडी ने इस केस से जुड़ी 9.31 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थी। ईडी की यह कार्रवाई बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद चल रहे बड़े अवैध शराब कारोबार और उससे जुड़े पैसों के हेरफेर पर लगाम लगाने की कोशिश का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें: अध्ययन: शिक्षण संस्थानों पर दो लाख से अधिक साइबर हमले, चार लाख डाटा में सेंधमारी की कोशिश
कर्नाटक : कांग्रेस विधायक सतीश के 15 ठिकानों पर ईडी के छापे
एक अन्य मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक सतीश कृष्णा सैल और अन्य लोगों से जुड़े 15 ठिकानों पर छापे मारे। एजेंसी ने लौह अयस्क के अवैध निर्यात से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में यह कार्रवाई की। सतीश पर लौह अयस्क के अवैध खनन और इसके निर्यात का आरोप है। वन विभाग ने लौह अयस्क की खेप बेलकेरी बंदरगाह पर जब्त की थी।