{"_id":"5bb43beb867a557f5d4c4b10","slug":"bihar-mp-kirti-azad-accused-of-speaking-abusive-language-by-administrative-officer-in-darbhanga","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार में सासंद कीर्ति आजाद पर प्रशासनिक अधिकारी ने लगाया अमर्यादित भाषा बोलने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार में सासंद कीर्ति आजाद पर प्रशासनिक अधिकारी ने लगाया अमर्यादित भाषा बोलने का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Updated Wed, 03 Oct 2018 09:17 AM IST
विज्ञापन
कीर्ति आजाद
विज्ञापन
बिहार के दरभंगा से सांसद और बीजेपी से निलंबित हुए नेता कीर्ति झा आजाद पर अमर्यादित और असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। दरभंगा जिले में तैनात एक प्रशासनिक पदाधिकारी ने आजाद पर गाली-गलौज करने और औकात में रहने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने इस मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
इस पर आजाद ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि या तो वह अधिकारी माफी मांगे नहीं तो मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार हो जाएं।
दरभंगा जिले में गोपनीय शाखा में पदस्थापित विशेष कार्य पदाधिकारी पुष्पेश कुमार ने कीर्ति पर उक्त आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकरी से की है। अपनी शिकायत में कुमार ने लिखा है कि उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के सिलसिले में आजाद को फोन किया था और उन्हें आने के कहा।
कुमार का कहना है कि इस पर आजाद भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। अधिकारी ने शिकायत में लिखा, "सांसद ने फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुम्हारी औकात कैसे हुई मुझे फोन करने की। मैं 20 साल से सांसद हूं। जाओ मेरे पीए से बात करो।"
बता दें कि कीर्ति आजाद बिगड़े बोल के लिए पहली बार सुर्खियों में नहीं आए हैं। इससे पहले बिरौल के एसडीओ मोहम्मद शफीक ने आजाद पर धमकी देने और आपत्तिजनक बातें कहने का आरोप लगाया था। उस समय आजाद ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों को समय पर सरकारी मदद ना मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई थी। आजाद ने अधिकारी को धमकाते हुए सरकारी दफ्तरों को जला देने की बात कही थी।
Trending Videos
इस पर आजाद ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि या तो वह अधिकारी माफी मांगे नहीं तो मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार हो जाएं।
दरभंगा जिले में गोपनीय शाखा में पदस्थापित विशेष कार्य पदाधिकारी पुष्पेश कुमार ने कीर्ति पर उक्त आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकरी से की है। अपनी शिकायत में कुमार ने लिखा है कि उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के सिलसिले में आजाद को फोन किया था और उन्हें आने के कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुमार का कहना है कि इस पर आजाद भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। अधिकारी ने शिकायत में लिखा, "सांसद ने फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुम्हारी औकात कैसे हुई मुझे फोन करने की। मैं 20 साल से सांसद हूं। जाओ मेरे पीए से बात करो।"
बता दें कि कीर्ति आजाद बिगड़े बोल के लिए पहली बार सुर्खियों में नहीं आए हैं। इससे पहले बिरौल के एसडीओ मोहम्मद शफीक ने आजाद पर धमकी देने और आपत्तिजनक बातें कहने का आरोप लगाया था। उस समय आजाद ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों को समय पर सरकारी मदद ना मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई थी। आजाद ने अधिकारी को धमकाते हुए सरकारी दफ्तरों को जला देने की बात कही थी।