{"_id":"660a8d1d1ba81002800e2fac","slug":"bihar-news-attempt-to-do-dirty-work-with-a-innocent-girl-in-patna-was-kidnapped-police-arrested-2024-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : पटना में तीन साल की मासूम से दरिंदगी की कोशिश; अगवा कर ले गया था, लोगों ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : पटना में तीन साल की मासूम से दरिंदगी की कोशिश; अगवा कर ले गया था, लोगों ने पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 01 Apr 2024 04:01 PM IST
सार
लोगों ने दरिंदगी की कोशिश कर रहे नशेड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के दानापुर के एक गांव में सोमवार को तीन साल की मासूम के साथ दरिंदगी की कोशिश की गई। गनीमत थी कि समय पर गांव वाले पहुंच गए और मासूम बच्ची को बचा लिया। लोगों ने दरिंदगी की कोशिश कर रहे नशेड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे और आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री दीक्षा ने बताया कि मोहल्ले के एक युवक द्वारा ती वर्ष के बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशि की है। उन्होंने बताया कि जिस युवक पर आरोप लगाया गया है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि युवक नशे का आदि रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रग्स का सेवन करता है नशेड़ी
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार को बगल के ही एक युवक ने अपने घर के पास खेल रही तीन साल की बच्ची को अगवा कर लिया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा। जब परिवार के लोगों को इस सूचना मिली तो लोगों ने इसकी जानकारी दानापुर थाने को दी। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों का कहना है कि आरोपी युवक ड्रग्स का सेवन करना है। उसकी उम्र 18 साल है।