{"_id":"66cdd498e4db37a34d06179e","slug":"bihar-news-bihar-police-investigation-after-three-friends-died-in-motihari-collided-with-truck-making-reel-2024-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : रील बनाने की चक्कर में बाइक सवार तीन दोस्त चलते ट्रक से टकराये, तीनों की मौत; ट्रक को फूंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : रील बनाने की चक्कर में बाइक सवार तीन दोस्त चलते ट्रक से टकराये, तीनों की मौत; ट्रक को फूंका
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 27 Aug 2024 07:04 PM IST
सार
Bihar : रील बनाना आज के युवाओं के लिए एक शौक बन गया है, लेकिन यह शौक कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाता है। बिहार में इसी शौक की वजह से तीन दोस्तों की एक साथ मौत हो गई।
विज्ञापन
घटना के बाद जुटे ग्रामीण।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
मोतिहारी में बाइक सवार तीन दोस्त रील बनाने के दौरान ट्रक से टकरा गये, जिसमें तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बैसखवा पुल के समीप की है। मृतकों की पहचान राजपुर पंचायत निवासी उमेश महतो के पुत्र रंजीत कुमार (15), प्रभु महतो के पुत्र मिट्ठू कुमार (14) और वीरेंद्र महतो के पुत्र अजय कुमार (15) के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी।
Trending Videos
रील बनाने के चक्कर में ट्रक से टकराये
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि राजपुर बाजार के तीन किशोर बाइक पर सवार होकर केसरिया जा रहे थे। लोगों का कहना है कि ये तीनों बाइक पर सवार होकर रील बना रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से एक ट्रक केसरिया से चकिया की ओर जा रहा था। इसी क्रम में बैसखवा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें रंजीत और मिट्ठू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आननफानन में अजय को अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान अजय की भी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्पथल पर पहुंची। फिर पुलिस ने चकिया से अग्निशामक दस्ते ने बुलाया और फिर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद ट्रक का चालक और खालासी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांचकर रही है।