{"_id":"65a5572917938907730c4304","slug":"bihar-news-colorful-beginning-of-mandar-mahotsav-in-banka-2024-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बांका में मंदार महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज, बॉलीवुड के कलाकारों ने किया शिरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बांका में मंदार महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज, बॉलीवुड के कलाकारों ने किया शिरकत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाकां
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 15 Jan 2024 09:32 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार के बांका में मंदार महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों ने शिरकत की।

बांका में मंदार महोत्सव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांका में मंदार महोत्सव का उद्घाटन रविवार को प्रभारी मंत्री शाहनवाज आलम के द्वारा किया गया। वहीं, संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड के कई नाम चीन पार्श्व गायक मधु श्री भट्टाचार्य और कई कलाकारों ने परफॉर्म किया।

Trending Videos
वहीं, शाम ढलते ही जिले के कई पदाधिकारी इस आयोजन में शामिल हुए थे। सभी पदाधिकार कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान बांका के कुछ पदाधिकारी जो की संगीत प्रेमी हैं, उनसे रहा नहीं गया और प्रेम जाल में फंस गई मैं तो गाने की धुन पर जमकर नाचते नजर आए। बांका एसडीएम अरुण कुमार और ओएसडी अमरेंद्र कुमार और जिला पर्यटन पदाधिकारी तीनों ने स्टेज पर चढ़कर प्रेम जाल में फंस गई मैं तो गाने पर खूब नाचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों के डांस को देखकर पब्लिक भी खूब झूमे। रविवार के पहले दिन मेले में शाम को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों के द्वारा परफॉर्म किया गया।कार्यक्रम का लोगों ने काफी आनंद लिया। वहीं, बोलो तारा-रारा की धुन पर एसडीएम अरुण कुमार सिंह भी खूब थिरके, तीनों पदाधिकारी काफी रंग मिजाज में नजर आए।