{"_id":"658690e36309a2b0a90c4675","slug":"bihar-news-dead-body-of-a-youth-found-near-the-bridge-in-patna-police-said-had-come-out-of-the-house-2023-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : पटना में पुल के पास मिली युवक की लाश; पुलिस बोली- पारिवारिक कलह के बाद घर से बाहर निकला था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : पटना में पुल के पास मिली युवक की लाश; पुलिस बोली- पारिवारिक कलह के बाद घर से बाहर निकला था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sat, 23 Dec 2023 01:18 PM IST
सार
Patna Police : रूपसपुर थाना के सहायक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अमरजीत कुमार शुक्रवार की रात पारिवारिक कलह के कारण अपने घर से निकल गया था।
विज्ञापन
क्राइम न्यूज
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरओसी पुल के पास शनिवार को पुलिस ने एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश बरामद की गई है। उसके लाश पर चोट के निशान हैं। घटना पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रूपसपुर थाने को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
Trending Videos
पुलिस इस मामले में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया में मामला पारिवारिक कलह के होने की आशंका जाता रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह रूपसपुर थाने को सूचना मिली कि आरओसी पुल के नजदीक एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में पड़ा है। युवक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के अभरण चक निवासी सूर्यकांत सिंह के 23 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार की रात पारिवारिक कलह के कारण अपने घर से निकल गया था
रूपसपुर थाना के सहायक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अमरजीत कुमार शुक्रवार की रात पारिवारिक कलह के कारण अपने घर से निकल गया था। बताया जा रहा है कि अमरजीत कुमार पारिवारिक कलह के कारण अपने घर के मुख्य दरवाजे से न होकर छत के ऊपर से घर के परिवार के सदस्यों को बिना कुछ बताएं घर से बाहर निकल गया। पुलिस का यह मानना है कि पिछले कई दिनों से अमरजीत कुमार काफी परेशान था। परेशानी का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों से बातचीत के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि अमरजीत कुमार के साथ किस तरह की और क्या-क्या परेशानियां थीं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।