सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Husband shot wife and mother-in-law in Patna over land dispute bihar police

Bihar News : दामाद बना दुश्मन, पहले सास फिर पत्नी को मारी गोली, तलाश कर रही पुलिस

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sun, 26 May 2024 08:59 PM IST
सार

Bihar : घर में दामाद का स्थान बेटा से भी ऊपर होता है, लेकिन बिहार के एक गांव में एक दामाद ने अपनी सास और फिर अपनी पत्नी को गोली मारकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

विज्ञापन
Bihar News: Husband shot wife and mother-in-law in Patna over land dispute bihar police
जांच करती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटना में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और आननफानन में दोनों घायल महिलाओं को पास के अनुमंडल अस्पताल ले गये। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उन दोनों घायल महिलाओं का प्राथमिक इलाज कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के दाम्हा गांव की है।

Trending Videos


वर्षों से चल रहा है जमीनी विवाद  
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि दम्हा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार उर्फ पान सिंह का अपने परिवार वालों से जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है।  रविवार को इस जमीन को लेकर मृत्युंजय कुमार की पत्नी कंचन देवी (35) और उनकी सास सीता देवी (55) उस जमीन पर पहुंची। उनके वहां पहुंचते ही दोनों में बात -विवाद होने लगा। इसी दौरान गुस्से में मृत्युंजय कुमार ने अपनी सास और फिर अपनी पत्नी को गोली मार दी। गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गय। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े। लोगों से खुद को घिरता देख आरोपी मृत्युंजय कुमार वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना बाढ़ के पुलिस को दी। घटना की मिलते ही बाढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों मां-बेटी को घायल अवस्था में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू 
 घटना के संबंध में बाढ़ अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अपराजित लोहान ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। एक शख्स ने अपनी सास और अपनी पत्नी दोनों को गोली मारकर फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed