{"_id":"66535550633181c9d907561b","slug":"bihar-news-husband-shot-wife-and-mother-in-law-in-patna-over-land-dispute-bihar-police-2024-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : दामाद बना दुश्मन, पहले सास फिर पत्नी को मारी गोली, तलाश कर रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : दामाद बना दुश्मन, पहले सास फिर पत्नी को मारी गोली, तलाश कर रही पुलिस
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sun, 26 May 2024 08:59 PM IST
सार
Bihar : घर में दामाद का स्थान बेटा से भी ऊपर होता है, लेकिन बिहार के एक गांव में एक दामाद ने अपनी सास और फिर अपनी पत्नी को गोली मारकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
विज्ञापन
जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पटना में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और आननफानन में दोनों घायल महिलाओं को पास के अनुमंडल अस्पताल ले गये। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उन दोनों घायल महिलाओं का प्राथमिक इलाज कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के दाम्हा गांव की है।
Trending Videos
वर्षों से चल रहा है जमीनी विवाद
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि दम्हा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार उर्फ पान सिंह का अपने परिवार वालों से जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। रविवार को इस जमीन को लेकर मृत्युंजय कुमार की पत्नी कंचन देवी (35) और उनकी सास सीता देवी (55) उस जमीन पर पहुंची। उनके वहां पहुंचते ही दोनों में बात -विवाद होने लगा। इसी दौरान गुस्से में मृत्युंजय कुमार ने अपनी सास और फिर अपनी पत्नी को गोली मार दी। गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गय। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े। लोगों से खुद को घिरता देख आरोपी मृत्युंजय कुमार वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना बाढ़ के पुलिस को दी। घटना की मिलते ही बाढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों मां-बेटी को घायल अवस्था में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
घटना के संबंध में बाढ़ अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अपराजित लोहान ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। एक शख्स ने अपनी सास और अपनी पत्नी दोनों को गोली मारकर फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।