सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : JDU party workers clashed fight bihar Minister Ashok Chaudhary left stage motihari bihar

Bihar News : जदयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मंत्री के सामने जमकर चले लात-घूंसे; मंच छोड़ निकले

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sun, 15 Dec 2024 05:54 PM IST
सार

JDU party : जदयू के कार्यकर्ता सम्मलेन में जमकर हंगामा हुआ। जदयू के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये। स्थिति ऐसी हो गई कि बिहार सरकार के मंत्री के सामने ही जमकर लात-घूंसे चलने लगे। इसे देखकर मंत्री मंच छोड़ निकल गये।

विज्ञापन
Bihar News : JDU party workers clashed fight bihar Minister Ashok Chaudhary left stage motihari bihar
कार्यकर्ता एक दुसरे से उलझाते हुए। - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार आज एक बार फिर चर्चा में है। वजह यह है कि यहां जदयू के कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गए। मामला मोतिहारी जिले का है जहां, बापू सभागार में जदयू के कार्यकर्ता मंच पर चढ़ने के लिए आपस में लड़ने लगे। दरअसल जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यकर्ता सम्मेलन शिरकत करने  मंत्री अशोक चौधरी और सुमित कुमार पहुंचे थे। इसी बीच जदयू के कार्यकर्ता मंच पर चढ़ने को लेकर आपस में उलझ गए और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। बड़े नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।

Trending Videos


मंच से उतर निकल गये मंत्री 
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का भाषण खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं की लड़ाई हो गई। भाषण देने का मौका नहीं मिल पाने के कारण वे नाराज हो गये। मंच पर झगड़ा होते देख मंत्री दूसरे रास्ते से उतर कर निकल गए। हालांकि मामले को छुपाते हुए जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है, जहां कार्यकर्ता इकट्ठा होते हैं, वहां बहुत भीड़ होती है। अब घटना का वीडियो सामने आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दो गुटों में बंटा जदयू 
कार्यकर्ताओं ने बताया कि कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा होते रहा और दोनों मंत्री और विधायक मंच से चुपचाप सारा तमाशा देखते रहे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोतिहारी के जेडीयू जिलाध्यक्ष के समर्थक और दूसरे नेता के समर्थक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर जिलाध्यक्ष के बेटे और दूसरे समर्थकों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद जदयू के कुछ नेता कार्यकर्ताओं से समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। जदयू कार्यकता के मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। लोगों का कहना है कि पूर्वी चंपारण में जदयू संगठन दो गुटों में बंट गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed