Bihar News : सावन की पहली सोमवारी को दो युवकों की हुई मौत, खगड़िया से गए थे बेगूसराय
Bihar News : सावन की पहली सोमवारी को दो युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और शव का पोस्टमोर्टम कराने भेजा गया। अब पूरे गांव में मातम पसर गया है।

विस्तार
सावन की पहली सोमवारी को बेगूसराय में बड़ा हादसा हो गया। घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी पंचायत के छर्रापट्टी गांव के समीप की है, जहां गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मुंगेर घाट गंगा नदी के उपधारा में आयी गंगा के पानी में स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गये। उसमें से एक को आसपास स्नान कर रहे लोगों एवं स्थानीय गोताखोर की टीम ने मिलकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि 2 युवक पानी की गहराई में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की टीम ने काफी देर तक खोजबीन अभियान चलाने के बाद उसे ढूंढने में सफल हुये। परंतु तब तक दोनों की मौत हो गयी। दोनों मृत युवक में से एक की पहचान खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी हाजीपुर वार्ड संख्या 24 सन्हौली निवासी शंभु सहनी के पुत्र अमित कुमार उर्फ मिठ्ठी (15) के रूप में, जबकि दूसरे की पहचान उत्तरी हाजीपुर वार्ड संख्या 23 सनहौली निवासी दिनेश साह के पुत्र किशन कुमार (20) के रूप में हुयी है।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : दो नाबालिग बच्चों की मौत पर हंगामा, परिजनों ने अस्पताल में चिकित्सकों के नहीं होने का लगाया आरोप
सोमवारी को तीनों युवक गए थे गंगा नहाने
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक सोमवार के सुबह करीब 9 बजे गंगा नदी तट पर पहुंचा और कपड़ा खोलने के बाद स्नान करने के लिये नदी में प्रवेश कर गये। तीनों युवक एक ही जगह पर पानी में डूबकी लगाकर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान राहुल कुमार पानी की गहराई का अंदाजा नहीं रहने के कारण अचानक से फिसलकर गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूबने लगा। उसे डूबते देख अमित कुमार उर्फ मिठ्ठी और किशन भी बचाने की कोशिश में गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। नदी तट पर खड़े लोगों की नजर पड़ी तो लोग चिल्लाने लगे। लोगों के चिल्लाने पर आसपास स्नान कर रहे अन्य लोगों की नजर डूब रहे तीनों युवकों पर पड़ी तो लोग उन तीनों को बचाने के लिये दौड़ पड़े। तबतक तीनों युवक पानी के अंदर चले गये। हालांकि लोगों ने किसी तरह से तुरंत ही राहुल कुमार को पानी के अंदर से ढूंढ निकाला। तब तक वह बेहोश हो गया था, जिसे लोगों ने पानी से निकालने के बाद जमीन पर पेट के बल लेटाकर दबाया। जिससे पानी निकलने पर होश में आते ही उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल भेज दिया। वहां मौजूद स्थानीय गोताखोर की टीम पानी में डूबे किशन व अमित उर्फ मिठ्ठी को तुरंत ढूंढ निकालने में सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही सीओ संतोष कुमार, बीडीओ रवि सिन्हा स्थानीय थाना के पुअनि आदित्य कुमार, पुअनि अमन कुमार, पुअनि वरुण कुमार भी दल-बल के साथ वहां पहुंच गये। उनकी देखरेख में स्थानीय गोताखोर की टीम वंशी के माध्यम से नदी में खोजबीन करना शुरू किया। डूबने से करीब डेढ़ घंटे बाद गोताखोर की टीम ने किशन को ढूंढ निकाला, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक ने किशन को मृत घोषित कर दिया। जबकि करीब 3 घंटे बाद अमित उर्फ मिठ्ठी के शव को बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस ने दोनों के शव को आवश्यक कागजी कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिजनों से आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: जीतन राम मांझी बोले- लालू को कानून-व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं, चिराग के बारे में ऐसा कहा
असुरक्षित है घाट हजारों लोग पहुंचते हैं सावन में स्नान करने
स्थानीय लोगों का कहना था कि सावन माह के प्रत्येक रविवार को यहां हजारों की संख्या में डाक कांवरिया पहुंचते हैं। जो यहां से जल लेकर सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर के मटेश्वर धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने जाते हैं। जबकि सोमवार को आलोक धाम परोरा सहित आसपास गांव के शिव मंदिरों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पहुंचती है। जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी है। परंतु स्थानीय प्रशासन के द्वारा न तो गंगा नदी में बेरिकेडिंग किया गया है और न ही अन्य कोई व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है। हालांकि यहां पर 6 स्थानीय गोताखोर को प्रतिनियुक्त किया गया है। परंतु इन गोताखोरों के पास समुचित संसाधन उपलब्ध नहीं है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से रविवार व सोमवार को गंगा स्नान के दौरान लगातार रुप नदी में नाव के माध्यम से गोताखोरों की गश्ती करवाते रहने की मांग की है। इस संबंध में सीओ संतोष कुमार ने बताया कि छर्रापट्टी गांव के समीप घाट पर 6 जबकि मल्हीपुर घाट पर पुल के समीप 3 गोताखोर को प्रतिनियुक्त किया गया है। शीघ्र ही नदी में बेरिकेडिंग का काम कर दिया जायेगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.