{"_id":"65e333aa24f87f3b030a8b8d","slug":"bihar-news-minor-girl-absconding-leaving-letter-for-asceticism-on-the-name-or-shri-ram-and-bageshwar-dham-2024-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar Dham : श्रीराम के साथ बागेश्वर धाम का नाम लिख लड़की ने यह क्या किया! हैरान पिता की जिंदगी वीरान हुई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar Dham : श्रीराम के साथ बागेश्वर धाम का नाम लिख लड़की ने यह क्या किया! हैरान पिता की जिंदगी वीरान हुई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sat, 02 Mar 2024 07:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News : बेटी को घर में नहीं पाकर पिता बेचैन है। दो दिन तक हैरान-परेशान होकर ढूंढ़ने पर भी नहीं मिली तो थाने पहुंचा। परेशानी की वजह उसके कमरे में मिली चिट्ठी भी है। उसने श्रीराम और बागेश्वर धाम का नाम लेकर बहुत कुछ लिख दिया है।

परिजनों ने छात्रा की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों से इसे खोजने की गुहार लगाई है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
"मुझे माफ करना पापा। मैं अब और नहीं रह सकती। मैं संन्यास ले रही हूं। मैं आपके सर का बोझ नहीं बनना चाहती। मैं त्यागपत्र लिख रही हूं, जय श्री राम, जय बाबा बागेश्वर धाम।" एक पन्ना पर यह बातें एक पांचवी कक्षा की छात्रा ने लिखा। घर के पलंग पर इसे नोट्स को छोड़कर घर से निकल गई। जब घर में छात्रा के पिता तो इसकी बात की भनक लगी तो वह हैरान हो गए। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उनकी मासूम बच्ची घर छोड़कर जा चुकी है। काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली। थक हारकर परिजन पुलिस की शरण में पहुंचे हैं।

Trending Videos
पिछले दो दिन से खोजबीन कर रहे परिजन
यह पूरा वाक्य जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवाना गांव की है। बच्ची का लिखा नोट्स पढ़ने के बाद परिजन परेशान हो गए। परिजन आस पड़ोस के गांव में खोजबीन करने लगे। साथ ही परिजन रिश्तेदारों के यहां भी जाकर खोजबीन में जुट गए। लगातार दो दिनों तक खोजबीन करने के बाद छात्रा का कहीं पता नहीं चला सका तो छात्रा के पिता ने स्थानीय थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस लापता छात्रा की तलाश में जुट गई है
शिकायत दर्ज कराने के बाद छात्रा के पिता ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि अपने बेटी के बगैर मुझे और मेरे परिवार को कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है। अपनी बेटी की सकुशल बरामद की हेतु पुलिस से गुहार लगाई। उधर, लिखित शिकायत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस लापता छात्रा की तलाश में जुट गई है। पुलिस और जनप्रतिनिधि लड़की का फोटो सोशल मीडिया एव कई व्हाट्सएप ग्रुप में भी भेजकर लड़की का पता लगाने का प्रयास कर रहे है। लड़की के बरामद होने में जितनी ही देर लग रही है, परिजन उतने ही चिंतित हो रहे हैं। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका भी बहुत सता रही है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और बच्ची की बरामदगी करवा दे।