{"_id":"67ad78d3adecb5f01d061772","slug":"bihar-news-narkatiaganj-co-attacked-death-threats-to-co-in-west-champaran-bihar-2025-02-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : अंचलाधिकारी पर जानलेवा हमला, सरपंच गिरफ्तार; सीओ का गला रेतने की खुलेआम धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : अंचलाधिकारी पर जानलेवा हमला, सरपंच गिरफ्तार; सीओ का गला रेतने की खुलेआम धमकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 13 Feb 2025 10:15 AM IST
सार
CO Attacked : बिहार में निचले स्तर पर जन-प्रतिनिधियों के अंदर किस हद की मनमानी चल रही है, यह इस खबर में सामने आ रहा है। अंचलाधिकारी पर जानलेवा हमला और गला रेतने की धमकी देने के इस मामले में सरपंच को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
हमले के बाद सदमे में अंचलाधिकारी (दाएं)। मौके पर हनक दिखाते सरपंच की तस्वीर ऊपर।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार को सरकारी जमीन के अतिक्रमण की जांच करने गए सीओ सुधांशु शेखर पर जानलेवा हमला किया गया है। सीओ के साथ मारपीट की गई और उन्हें गला रेत कर जान से मारने की धमकी दी गई। अतिक्रमणकारियों ने सीओ का शर्ट फाड़ दिया और उनकी पिटाई की। घटना की सूचना पर शिकारपुर पुलिस फुलवरिया गांव पहुंची और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया है। सीओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमलावर रविन्द्र महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ ने बताया- कब्जे के लिए पूछते ही शर्ट फाड़ पीटने लगा
सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि वे डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल के लिए नौतनवा पंचायत के पुलवरिया में भूमि चिह्नित करने गए थे। इसी क्रम में फुलवरिया गांव में ही ग्रामीणों और रामायण चौधरी के द्वारा सरकारी भूमि अतिक्रमण की शिकायत को लेकर जांच के लिए पहुंचे। जैसे ही अतिक्रमणकारी रविन्द्र महतो से पूछताछ शुरू की तो वह आगबबूला हो उठा और कहने लगा कि वह पंचायत का सरपंच है, जनता का प्रतिनिधि है। यह सरकारी भूमि है तो तुम कौन होते होते हो पूछने वाले! इतना कह कर हमला कर दिया। मारपीट की और धारदार हथियार से गला रेत कर जान से मारने की धमकी देकर घेर लिया।
जाति सूचनक गाली देने का भी आरोप, समझें पूरा मामला
सीओ ने बताया कि उसके साथ अन्य लोग भी हमले में शामिल थे। सीओ ने बताया कि हमलावर रविन्द्र ने उन्हें जाति सूचक गाली भी दी और देख लेन की धमकी दी। उसके विरूद्ध शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी जा रही है। इस बारे में जानकारी सामने आ रही है कि ग्रामीण रामायण चौधरी ने सखवनिया फुलवरिया गाँव स्थित खाता सं-120, खेसरा सं- 174 पर स्थित पोखर, मंदिर और मीनार की लगभग 51 बीघा गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे की शिकायत अंचलाधिकारी से की थी। रविन्द्र महतो और देवनाथ यादव आदि पर अतिक्रमण की शिकायत के आलोक में जब जांच के लिए सीओ पहुंचे तो उनपर हमला कर दिया गया।