सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : narkatiaganj co attacked death threats to co in west champaran bihar

Bihar : अंचलाधिकारी पर जानलेवा हमला, सरपंच गिरफ्तार; सीओ का गला रेतने की खुलेआम धमकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Thu, 13 Feb 2025 10:15 AM IST
सार

CO Attacked : बिहार में निचले स्तर पर जन-प्रतिनिधियों के अंदर किस हद की मनमानी चल रही है, यह इस खबर में सामने आ रहा है। अंचलाधिकारी पर जानलेवा हमला और गला रेतने की धमकी देने के इस मामले में सरपंच को गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन
Bihar News : narkatiaganj co attacked death threats to co in west champaran bihar
हमले के बाद सदमे में अंचलाधिकारी (दाएं)। मौके पर हनक दिखाते सरपंच की तस्वीर ऊपर। - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार को सरकारी जमीन के अतिक्रमण की जांच करने गए सीओ सुधांशु शेखर पर जानलेवा हमला किया गया है। सीओ के साथ मारपीट की गई और उन्हें गला रेत कर जान से मारने की धमकी दी गई। अतिक्रमणकारियों ने सीओ का शर्ट फाड़ दिया और उनकी पिटाई की। घटना की सूचना पर शिकारपुर पुलिस फुलवरिया गांव पहुंची और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया है। सीओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमलावर रविन्द्र महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


सीओ ने बताया- कब्जे के लिए पूछते ही शर्ट फाड़ पीटने लगा
सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि वे डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल के लिए नौतनवा पंचायत के पुलवरिया में भूमि चिह्नित करने गए थे। इसी क्रम में फुलवरिया गांव में ही ग्रामीणों और रामायण चौधरी के द्वारा सरकारी भूमि अतिक्रमण की शिकायत को लेकर जांच के लिए पहुंचे। जैसे ही अतिक्रमणकारी रविन्द्र महतो से पूछताछ शुरू की तो वह आगबबूला हो उठा और कहने लगा कि वह पंचायत का सरपंच है, जनता का प्रतिनिधि है। यह सरकारी भूमि है तो तुम कौन होते होते हो पूछने वाले! इतना कह कर हमला कर दिया। मारपीट की और धारदार हथियार से गला रेत कर जान से मारने की धमकी देकर घेर लिया।

जाति सूचनक गाली देने का भी आरोप, समझें पूरा मामला
सीओ ने बताया कि उसके साथ अन्य लोग भी हमले में शामिल थे। सीओ ने बताया कि हमलावर रविन्द्र ने उन्हें जाति सूचक गाली भी दी और देख लेन की धमकी दी। उसके विरूद्ध शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी जा रही है। इस बारे में जानकारी सामने आ रही है कि ग्रामीण रामायण चौधरी ने सखवनिया फुलवरिया गाँव स्थित खाता सं-120, खेसरा सं- 174 पर स्थित पोखर, मंदिर और मीनार की लगभग 51 बीघा गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे की शिकायत अंचलाधिकारी से की थी। रविन्द्र महतो और देवनाथ यादव आदि पर अतिक्रमण की शिकायत के आलोक में जब जांच के लिए सीओ पहुंचे तो उनपर हमला कर दिया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed