{"_id":"65939f4fc7b6c9e67f01ec37","slug":"bihar-news-three-killed-in-road-accident-in-patna-were-racing-a-bike-patna-road-accident-news-2024-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : पटना में सड़क हादसे में तीन की मौत; बाइक रेस लगा रहे थे, आमने-सामने की टक्कर में गंवा बैठे जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : पटना में सड़क हादसे में तीन की मौत; बाइक रेस लगा रहे थे, आमने-सामने की टक्कर में गंवा बैठे जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 02 Jan 2024 10:59 AM IST
सार
Patna News : आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
पटना के बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट स्थित नारायण चक में सोमवार की शाम दो बाइक की आपस में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए पटना के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही बेउर थाना और परसा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। घटना के बाद मौके पर घंटो अफरातफरी का माहौल बना रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि पटना के बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट स्थित नारायणचक मार्ग में दो बाइक सवार जिसमें इतवारपुर और नाथूपुर के युवक शामिल थे, आपस में मोटरसाइकिल की रेस लगा रहे थे। इसी क्रम में दोनों युवकों की मोटरसाइकिल आपस में भीषण टक्कर हो गई।
दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए
आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास का लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने इसकी सूचना बेउर थाने को दी। सूचना मिलते ही बेउर थाना और परसा बाजार की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया है, जबकि इस हादसे में मृतक युवकों को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। मृतक युवकों की पहचान नारायणचक निवासी टुनटुन राय का 25 वर्षीय पुत्र राजू कुमार, इतवारपुर निवासी श्याम सुंदर राय का 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं पैठणी नाथूपुर निवासी सत्येंद्र राय का 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जा रहा है।