{"_id":"65c5e1be02bacb98fb0e857c","slug":"bihar-news-three-youths-hit-by-speeding-truck-in-patna-one-dead-serious-of-two-2024-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : पटना में तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आए तीन युवक, एक की मौत; विरोध में लोगों ने किया बवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : पटना में तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आए तीन युवक, एक की मौत; विरोध में लोगों ने किया बवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 09 Feb 2024 01:56 PM IST
सार
गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवा में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे।
विज्ञापन
हादसे के बाद की तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के फुलवारी शरीफ लहियारचक गोनापुरा गांव में तेज रफ्तार से आ रही लोड हाईवा (ट्रक) ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार तीन युवको को कुचल डाला। इस घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। दोनो घायल युवकों पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद हाईवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
Trending Videos
गुस्साए लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया
गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवा में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर मौके पर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक की पहचान विकास चौधरी (28 वर्ष) के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया
बताया जा रहा है कि विकास कुमार मोटरसाइकिल से राहुल एवं मुन्ना के साथ फुलवारी शरीफ आ रहे थे। इसी क्रम में बालू लदा हाईवे लहियार चक गोनपुरा के नजदीक कुचल डाला। बताया जा रहा है कि इस हादसे में विकास चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि राहुल पासवान और मुन्ना पासवान घायल हो गये। घटना के बाद हाईवा गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाने को दी। सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।