सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Vande Bharat Express starts from Patna to Howrah; Union Minister Nityanand Rai targeted Lalu Yadav

Vande Bharat : पटना से हावड़ा के लिए खुली वंदे भारत; केंद्रीय मंत्री ने पूर्व रेल मंत्री लालू की चर्चा की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sun, 24 Sep 2023 03:08 PM IST
सार

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एक वह भी जमाना था जब रेलवे में नौकरी देने के नाम पर बेबस नौजवानों से जमीन ली जाती थी। 

विज्ञापन
Bihar News: Vande Bharat Express starts from Patna to Howrah; Union Minister Nityanand Rai targeted Lalu Yadav
वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे भाजपा के वरीय नेता। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार-बंगाल को ही नहीं जोड़ेगी। बल्कि इस ट्रेन का लाभ नेपाल, उत्तरप्रदेश और झारखंड के लोग भी लेंगे। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व कितना तरक्की पर है। लाखों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। दर्जनों वंदे भारत जैसे सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जा रही है। दो दर्जन ट्रेन पहले चलाई जा चुकी है। आज 9 वंदे भारत ट्रेन चलेंगे। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक वह भी जमाना था जब रेलवे में नौकरी देने के नाम पर बेबस नौजवानों से जमीन ली जाती थी। याद कीजिए जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे तब वैसे नौजवान के माता-पिता खून-पसीन की कमाई जमीन ले ली जाती थी। नौजवानों की विवश थे। उनकी विवशता को समझी नहीं गई। उनसे जमीन लेकर नौकरी दी गई। बहुत सारे नौजवानों से पैसे और जमीन ले ली गई लेकिन नौकरी भी नहीं दी गई।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्रीय मंत्री बोले- आज तेजस्वी यादव को तकलीफ हो रही है
केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी के घोटाले में उनके पुत्र तेजस्वी यादव इस तरह लीन थे कि उनको पता नहीं था कि भारत का कानून कभी न कभी अपराधियों, घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों तक पहुंचता है। आज कानून का हाथ उन तक पहुंच गया है तो तेजस्वी यादव को तकलीफ हो रही है। 

आज से नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जो चलाई जा रही है, इससे देश और राज्य को काफी गति मिलेगी। यह ऐतिहासिक पाटलिपुत्र की धरती है। मौर्य वंश के स्थापना के वक्त में ही अखंड भारत की कल्पना हुई थी। उस से लेकर भारत राजा महाराजाओ ने आर्थिक प्रगति को सबसे विशेष महत्व दिया था। आज पीएम मोदी ने भी देश की आर्थिक प्रगति पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। 

लालू- नीतीश कुमार ने रेल मंत्री रहते बिहार के लिए कुछ नहीं किया
 केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि हम सभी गौरवांन्वित हैं कि आज बिहार को दूसरी वंद भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। यह ऐतिहासिक यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की है। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को आमंत्रण भी इस कार्यक्रम के लिए दिया था कि यह दुखद है कि वह नहीं आए। लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने रेल मंत्री रहते बिहार के लिए कुछ नहीं किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed