{"_id":"657ae3eef6ec2b97f90c9e47","slug":"bihar-news-youth-shot-dead-in-patna-police-found-dead-body-delhi-number-car-also-recovered-2023-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस को यहां मिली लाश; दिल्ली नंबर की कार भी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस को यहां मिली लाश; दिल्ली नंबर की कार भी बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Thu, 14 Dec 2023 04:45 PM IST
सार
मसौढ़ी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों से पूछताछ करके युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी है।
विज्ञापन
सड़क किनारे मिली लाश।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के मसौढ़ी स्थित नउआ बाग गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने युवक का शव गुरुवार को एक खेत से एक गाड़ी में बरामद कर लिया है। घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल बन गया। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान करने में पुलिस जुटी थी। घटना की पुष्टि करते हुए मसौढ़ी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों से पूछताछ करके युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी है। हत्या का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।
Trending Videos
युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश
बताया जा रहा है कि गुरुवार को नउआ बाग के लोगों ने दिल्ली नंबर की एक गाड़ी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में शव देखा। गाड़ी में शव मिलने की सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मसौढ़ी थाने को दी। सूचना मिलने के बाद मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। जिस गाड़ी में युवक का शव बरामद हुआ है उस गाड़ी का नंबर दिल्ली का DL14CH - 1585 बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में जुटी मसौढ़ी थाने की पुलिस
इस मामले में मसौढ़ी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी का नंबर दिल्ली की रहने के कारण ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह गाड़ी दिल्ली की है। युवक की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या का कारण क्या था और मृतक कौन है, कहां का रहने वाला है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।