{"_id":"65bb27b35f1b0cbbce00c983","slug":"bihar-police-failed-to-stop-crime-in-patna-son-murdered-one-year-ago-now-father-shot-2024-02-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : पटना में पुल के पास अधेड़ पर सुबह-सुबह फायरिंग; एक साल पहले बेटे का मर्डर, अब पिता को मारी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : पटना में पुल के पास अधेड़ पर सुबह-सुबह फायरिंग; एक साल पहले बेटे का मर्डर, अब पिता को मारी गोली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 01 Feb 2024 10:40 AM IST
सार
Bihar : सुबह सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक अधेड़ को घायल कर दिया। पिछले साल अपराधियों ने उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पटना में अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। गोलीबारी की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में उस व्यक्ति को पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए घायल को पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया है। घटना मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के लोहा पुल के पास की है। घायल की पहचान सब्जी विक्रेता गोपाल महतो (50) के रूप में की गई है।
Trending Videos
दूकान लगाते ही बरसने लगी गोलियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोपाल महतो हर दिन की तरह गुरुवार की सुबह सब्जी बेचने के लिए लोहा पुल के नजदीक अपनी दुकान लगाने की तैयारी कर रहा था। तभी बाइक से आए अपराधियों ने गोपाल महतो पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली चलते ही वहां भगदड़ का माहौल बन गया। आसपास सब्जी बेच रहे लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच अपराधियों ने गोपाल महतो पर गोलीबारी कर दी। खुद को बचाने के लिए गोपाल महतो भागने लगा। इसी क्रम में अपराधियों ने गोपाल महतो के पीछे से गोली मार दी। गोली गोपाल महतो के पीठ पर लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। अपराधी उसे मरा हुआ समझकर वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी और मेहंदी गंज थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। घायल गोपाल महतो को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू कर दिया है।
पिछले साल हुई थी बेटे की हत्या
घटना के संबंध में पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गोपाल महतो पश्चिमी कस्बा के रहने वाले हैं और वह सब्जी बेचने का कारोबार करते हैं। हर दिन की तरह वह सब्जी की दुकान खोलने के लिए जा रहे थे तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि घायल गोपाल मेहता के पुत्र की हत्या एक वर्ष पूर्व कर दी गई थी।