सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Police Kaimur Kidnapping three made free Vaishali minor girl molestation

Bihar: यूपी से अगवा ड्राइवर समेत तीन युवक कैमूर में मुक्त कराए गए; वैशाली में तीन महीने तक नाबालिग से दुष्कर्म

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 08 Nov 2023 01:42 PM IST
सार

बिहार से दो बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। पहला मामला अपहरण का है। उत्तर प्रदेश से गए तीन युवकों को अगवा किया गया था। पुलिस ने कैमूर में तीनों को मुक्त कराया। दूसरा मामला वैशाली में नाबालिग से तीन महीने तक दुष्कर्म किए जाने का है।

विज्ञापन
Bihar Police Kaimur Kidnapping three made free Vaishali minor girl molestation
बिहार पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से किडनैप किए गए तीन युवकों को बिहार के कैमूर में मुक्त कराया गया है। पुलिस ने अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनीनार गांव के पास अपराधियों को चंगुल में फंसे तीनों लोगों को मुक्त कराया। खबरों के अनुसार, चालक सहित दो युवकों को बिहार पुलिस ने मुक्त कराया। तीनों उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से सोमवार की देर शाम विंध्याचल जा रहे थे। तभी अपराधियों ने जैनपुर में हथियार के बल पर तीनों को वाहन सहित अपने कब्जे में ले लिया।
Trending Videos


अगवा युवक यूपी के अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के देवराहा गांव और बीबीपुर भुसौली गांव के निवासियों के रूप में हुई है। किडनैप किए गए लोगों की पहचान 28 साल के बुधिराम, 35 वर्षीय राकेश कुमार और 25 वर्षीय ड्राइवर सोनू राम के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अपराधियों के चंगुल से अगवा युवकों को मुक्त कराने की कार्रवाई के बारे में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया, वाहन चालक सोनू राम ने पूछताछ में बताया कि किराए की गाड़ी लेकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहा था। जौनपुर जिले के सीमा में पहुंचकर चाय पीने के लिए गाड़ी रोकी। इसी दौरान दो अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोक पर उन्हें अगवा कर लिया। हथियार का भय दिखाकर तीनों को अपना मुंह रखने पर मजबूर कर दिया।

किडनैप करने वाले अपराधी वाहन को सोनभद्र जिले के खलियारी होते हुए रात में लगभग 2:00 बजे अधौरा के खामकला जंगल की तरफ ले गए। अपराधियों ने चालक और युवकों के साथ मारपीट कर मोबाइल से वीडियो भी बनाया। इसके बाद अपराधी तीनों बंधकों के साथ जमुनीनार गांव पहुंचे। सुबह होने और आम जनता के साथ-साथ वाहनों का परिचालन शुरू होने पर बंधकों को राहत की आस जगी।चालक सहित दोनों युवकों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई।

आसपास के लोगों ने वाहन का पीछा किया। वाहन पेड़ से जा टकराया और दोनों अपराधी फरार होने में कामयाब रहे। स्थानीय लोगों ने चालक सहित दोनों युवकों को पुलिस थाने पहुंचाया। प्रशासन तीनों से पूछताछ कर रहा है। अगवा करने के कारणों का पता नहीं चला है।

वैशाली में 14 साल की मासूम से तीन महीने से दुष्कर्म
रोंगटे खड़ी करने वाली अपराध की एक अन्य घटना वैशाली जिले से सामने आई है। नाबालिग लड़की से हथियार के बल पर तीन महीने तक दुष्कर्म करने का मामला महनार इलाके की है। कक्षा आठ में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा के साथ एक युवक लगातार तीन महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत महनार थाना पुलिस से की गई। पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

पीड़िता के पिता का आरोप है कि नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 19 में रहने वाला दीपक कुमार 5 अगस्त 2023 से लेकर 30 अगस्त 2023 तक उनकी पुत्री को अपने घर ले जाकर लगातार बलात्कार करता रहा। आरोप के अनुसार, आरोपी दीपक पिस्टल दिखाकर धमकी भी देता था। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी के डर से उनकी पुत्री ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। पिता ने बताया कि नवंबर में बेटी ने स्कूल जाना बंद कर दिया। स्कूल नहीं जाने का कारण पूछने पर उसने डरते-डरते पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी। खबरों के मुताबिक दीपक कुमार की हथियार लिए एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिलहाल, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed