{"_id":"66e6bf411ae678986200741f","slug":"bihar-police-sub-inspector-was-having-liquor-party-with-watchmen-in-kaimur-police-station-four-arrested-2024-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Police: थाना में चौकीदारों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे दरोगा बाबू; अचानक थानेदार पहुंचे तो रह गए दंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Police: थाना में चौकीदारों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे दरोगा बाबू; अचानक थानेदार पहुंचे तो रह गए दंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कैमूर
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 15 Sep 2024 04:34 PM IST
सार
कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि उनके खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। उन पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
विज्ञापन
इसी थाना परिसर में चल रही थी शराब पार्टी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महागठबंधन के नेता लगातार बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार को घेरने में लगी रहती है। जनता भी कहती है कि बिहार में शराबबंदी केवल नाम के लिए है। अब ऐसी घटना सामने आई है जिसने शराबबंदी की पोल पूरी तरह से खोल दी है। कैमूर के सोनहन थाना परिसर में एक दरोगा अपने चौकीदारों के साथ शराब पार्टी कर रहे रंगेहाथ पकड़ाया है। भभुआ के थानेदार ने छापेमारी कर दरोगा समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
Trending Videos
चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई
भभुआ पुलिस ने तीन पुलिसकर्मी और एक अन्य शख्स की मेडिकल जांच करवाई। इसमें चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि उनके खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। उन पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरोगा समेत चार लोग कर रहे थे शराब पार्टी
बताया जा रहा है कि थाना परिसर में सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह दो चौकीदार चंद्रदीप व अमरेंद्र और एक अन्य युवक के साथ शराब पार्टी कर रहा था। तभी अचानक किसी ने कैमूर एसपी को घटना की सूचना दे दी। इसके बाद एसपी ने फौरन भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया और सोनहन थाना भेजा। जब टीम वहां पहुंची तो दंग रह गई। चारों लोग शरार पार्टी करते हुए दिखे। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि कैमूर में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। अब तो पुलिसकर्मी ही शराब पीते पकड़े गए हैं। कैमूर प्रशासन से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करे।