{"_id":"68fd7d6af2d76265e40ebc5c","slug":"bihar-politics-chirag-paswan-statement-on-muslims-bjp-targets-rjd-poster-tej-pratap-attack-on-tejaswi-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Politics: मुसलमानों पर चिराग का बयान, RJD के पोस्टर पर भाजपा का प्रहार; तेजप्रताप का तेजस्वी पर निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Politics: मुसलमानों पर चिराग का बयान, RJD के पोस्टर पर भाजपा का प्रहार; तेजप्रताप का तेजस्वी पर निशान
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: लव गौर
Updated Sun, 26 Oct 2025 07:16 AM IST
सार
बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे समीप आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बीच चिराग पासनवान ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी बिहार चुनाव में मुसलमानों को सार्थक राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं दे रही।
विज्ञापन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुस्लिमों को लेकर पिता राम विलास पासवान वाला दांव चला है। चिराग ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी बिहार चुनाव में मुसलमानों को सार्थक राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं दे रही। उन्होंने यह भी कहा कि 2005 में भी राजद मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था और 2025 में भी न मुख्यमंत्री पद दे रहा है, न उपमुख्यमंत्री। चिराग ने सवाल उठाया, अगर आप हमेशा वोट बैंक बने रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी?
चिराग का यह बयान महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम पद का उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद आया है। चिराग ने सोशल मीडिया पर लिखा, 2005 में मेरे पिता और लोजपा संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान ने मुस्लिम सीएम बनाने के लिए पार्टी तक कुर्बान कर दी थी, लेकिन राजद ने तब भी समर्थन नहीं किया।
आखिर क्या हुआ था 2005 में
फरवरी, 2005 के बिहार विस चुनाव में लोजपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर राजद व एनडीए के खिलाफ तीसरे मोर्चे के रूप में मैदान में उतरी। लोजपा को 29 सीटें मिलीं, जिनमें दो मुस्लिम विधायक जीते थे। राजद 75 और एनडीए को 92 सीटें मिलीं। तब पासवान ने मुस्लिम सीएम का दांव खेला, मगर राजद तैयार नहीं हुई। तब रामविलास ने किसी को समर्थन नहीं दिया और राष्ट्रपति शासन लागू हुआ। इस रणनीति से नाराज होकर रामविलास के भाई पशुपति पारस समेत 12 विधायक पार्टी से अलग हो गए।
तेजस्वी यादव ने खेला अत्यंत पिछड़ा वर्ग का कार्ड
इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के एक नेता को गठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाने से भाजपा डर गई है। इंडिया गठबंधन ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और ईबीसी नेता मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।
तेजस्वी ने कहा, ईबीसी समुदाय के प्रति भाजपा की नफरत सामने आ गई है। वे मुकेश सहनी के नामांकन पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं। अमित शाह एक ईबीसी नेता के नामांकन से इतने परेशान क्यों हैं? तेजस्वी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जितना काम किया उसका एक प्रतिशत भी बिहार के लिए नहीं किया। जनता समझदार है, वह एनडीए से जवाबदेही मांग रही है।
राज्य में लाऊंगा निवेश
वहीं, खगड़िया में चुनावी रैली में तेजस्वी ने कहा कि अगर बिहार में विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी, तो राज्य में निवेश लाकर और कारखाने लगाकर बिहार को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। वे सिर्फ सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बेहतर राज्य बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
घुसपैठिये बताने वाले उठा रहे सवाल
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जो भाजपा नेता धार्मिक अल्पसंख्यकों को घुसपैठिये कहते हैं, वही अब सवाल उठा रहे हैं कि गठबंधन ने उपमुख्यमंत्री के लिए किसी मुस्लिम नेता को क्यों नहीं चुना। यह देश हर किसी के लिए है।
छठ पर ट्रेनों को लेकर विपक्ष बोला, एनडीए का दावा सफेद झूठ निकला
छठ महापर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़ को लेकर महागठबंधन ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि झूठ के बादशाह ने कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह भी सफेद झूठ निकला। लोगों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में यात्रा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी साझा किया है, जिसमें बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।
वहीं, लोकसभा में नेता प्रितपक्ष आैर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि केंद्र सरकार ने त्योहारों के मौसम में बिहार जाने के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने के वादे को पूरा नहीं किया है। राज्य में चुनाव से पहले वोट बटोरने के लिए सरकार ने झूठ बोला। ट्रेनों में खचाखच भरे असहाय यात्री एनडीए की धोखेबाज नीतियों का जीता-जागता सबूत हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार जाने वाली ट्रेनें भरी हुई हैं और टिकट मिलना असंभव है। कई ट्रेनें 200 फीसदी ओवरलोड हैं, लोग दरवाजों और छतों पर लटके हुए हैं। इससे त्योहारों के मौसम में होने वाली यह यात्रा अमानवीय हो गई।
तेजस्वी के पोस्टर पर भाजपा ने किया प्रहार जिसके पिता खलनायक वह नायक कैसे
पटना। बिहार में जारी चुनावी शोर के बीच राजधानी पटना की सड़कों पर राजद नेता तेजस्वी यादव को नायक बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। महागठबंधन इसे युवा नेतृत्व और जन समर्थन के प्रतीक के रूप में पेश कर रहा है। इस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसके पिता खलनायक हैं, वह नायक कैसे हो सकता है।
पोस्टर के जरिये महागठबंधन ने युवा वोटरों को साधने की कोशिश की है, जबकि राजग इसे विरोधियों की सियासत के रूप में प्रचारित कर रहा है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी पर हमला जारी रखते हुए भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा, लालू यादव कई मामलों में आरोपी हैं और कोर्ट से सजायाफ्ता होने के कारण चुनाव लड़ने पर रोक लगी है। तेजस्वी पर भी आईआरसीटीसी घोटाले में आरोप हैं। ऐसे व्यक्ति को नायक बताना शर्मनाक है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 420 का अभियुक्त नायक कैसे बन सकता है। बिहार में तेजस्वी के खिलाफ 18 मामले, दिल्ली में 7 केस, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एक-एक कांड और आर्थिक अपराध के 27 मामले लंबित हैं। तेजस्वी असल में खलनायक हैं।
कर्पूरी ठाकुर, लोहिया लालू यादव जननायक तेजस्वी नहीं: तेज
जन शक्ति जनता दल पार्टी के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को नायक बताने वाले पोस्टर पर तीखा प्रहार किया है। तेजप्रताप ने कहा कि जननायक तो राममनोहर लोहिया हैं, कर्पूरी ठाकुर हैं, लालू यादव हैं, बड़े-बड़े लीडर लोग जननायक हैं। तेजस्वी जननायक नहीं हो सकते, क्योंकि वह जो कुछ भी हैं, अपने बलबूते नहीं है। हमारे पिताजी के बलबूते हैं। जब वह अपने बलबूते होंगे, तो हम उन्हें जननायक मानेंगे। तेजप्रताप ने पहले भी तेजस्वी पर हमला बोला है। राजद से अलग होते समय एक्स पर पोस्ट में कहा था कि तेजस्वी को जयचंदों से सावधान रहना होगा, नहीं तो चुनाव में बुरे नतीजे देखने को मिलेंगे।
Trending Videos
चिराग का यह बयान महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम पद का उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद आया है। चिराग ने सोशल मीडिया पर लिखा, 2005 में मेरे पिता और लोजपा संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान ने मुस्लिम सीएम बनाने के लिए पार्टी तक कुर्बान कर दी थी, लेकिन राजद ने तब भी समर्थन नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आखिर क्या हुआ था 2005 में
फरवरी, 2005 के बिहार विस चुनाव में लोजपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर राजद व एनडीए के खिलाफ तीसरे मोर्चे के रूप में मैदान में उतरी। लोजपा को 29 सीटें मिलीं, जिनमें दो मुस्लिम विधायक जीते थे। राजद 75 और एनडीए को 92 सीटें मिलीं। तब पासवान ने मुस्लिम सीएम का दांव खेला, मगर राजद तैयार नहीं हुई। तब रामविलास ने किसी को समर्थन नहीं दिया और राष्ट्रपति शासन लागू हुआ। इस रणनीति से नाराज होकर रामविलास के भाई पशुपति पारस समेत 12 विधायक पार्टी से अलग हो गए।
तेजस्वी यादव ने खेला अत्यंत पिछड़ा वर्ग का कार्ड
इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के एक नेता को गठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाने से भाजपा डर गई है। इंडिया गठबंधन ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और ईबीसी नेता मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।
तेजस्वी ने कहा, ईबीसी समुदाय के प्रति भाजपा की नफरत सामने आ गई है। वे मुकेश सहनी के नामांकन पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं। अमित शाह एक ईबीसी नेता के नामांकन से इतने परेशान क्यों हैं? तेजस्वी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जितना काम किया उसका एक प्रतिशत भी बिहार के लिए नहीं किया। जनता समझदार है, वह एनडीए से जवाबदेही मांग रही है।
राज्य में लाऊंगा निवेश
वहीं, खगड़िया में चुनावी रैली में तेजस्वी ने कहा कि अगर बिहार में विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी, तो राज्य में निवेश लाकर और कारखाने लगाकर बिहार को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। वे सिर्फ सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बेहतर राज्य बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
घुसपैठिये बताने वाले उठा रहे सवाल
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जो भाजपा नेता धार्मिक अल्पसंख्यकों को घुसपैठिये कहते हैं, वही अब सवाल उठा रहे हैं कि गठबंधन ने उपमुख्यमंत्री के लिए किसी मुस्लिम नेता को क्यों नहीं चुना। यह देश हर किसी के लिए है।
छठ पर ट्रेनों को लेकर विपक्ष बोला, एनडीए का दावा सफेद झूठ निकला
छठ महापर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़ को लेकर महागठबंधन ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि झूठ के बादशाह ने कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह भी सफेद झूठ निकला। लोगों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में यात्रा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी साझा किया है, जिसमें बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।
वहीं, लोकसभा में नेता प्रितपक्ष आैर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि केंद्र सरकार ने त्योहारों के मौसम में बिहार जाने के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने के वादे को पूरा नहीं किया है। राज्य में चुनाव से पहले वोट बटोरने के लिए सरकार ने झूठ बोला। ट्रेनों में खचाखच भरे असहाय यात्री एनडीए की धोखेबाज नीतियों का जीता-जागता सबूत हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार जाने वाली ट्रेनें भरी हुई हैं और टिकट मिलना असंभव है। कई ट्रेनें 200 फीसदी ओवरलोड हैं, लोग दरवाजों और छतों पर लटके हुए हैं। इससे त्योहारों के मौसम में होने वाली यह यात्रा अमानवीय हो गई।
तेजस्वी के पोस्टर पर भाजपा ने किया प्रहार जिसके पिता खलनायक वह नायक कैसे
पटना। बिहार में जारी चुनावी शोर के बीच राजधानी पटना की सड़कों पर राजद नेता तेजस्वी यादव को नायक बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। महागठबंधन इसे युवा नेतृत्व और जन समर्थन के प्रतीक के रूप में पेश कर रहा है। इस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसके पिता खलनायक हैं, वह नायक कैसे हो सकता है।
पोस्टर के जरिये महागठबंधन ने युवा वोटरों को साधने की कोशिश की है, जबकि राजग इसे विरोधियों की सियासत के रूप में प्रचारित कर रहा है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी पर हमला जारी रखते हुए भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा, लालू यादव कई मामलों में आरोपी हैं और कोर्ट से सजायाफ्ता होने के कारण चुनाव लड़ने पर रोक लगी है। तेजस्वी पर भी आईआरसीटीसी घोटाले में आरोप हैं। ऐसे व्यक्ति को नायक बताना शर्मनाक है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 420 का अभियुक्त नायक कैसे बन सकता है। बिहार में तेजस्वी के खिलाफ 18 मामले, दिल्ली में 7 केस, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एक-एक कांड और आर्थिक अपराध के 27 मामले लंबित हैं। तेजस्वी असल में खलनायक हैं।
कर्पूरी ठाकुर, लोहिया लालू यादव जननायक तेजस्वी नहीं: तेज
जन शक्ति जनता दल पार्टी के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को नायक बताने वाले पोस्टर पर तीखा प्रहार किया है। तेजप्रताप ने कहा कि जननायक तो राममनोहर लोहिया हैं, कर्पूरी ठाकुर हैं, लालू यादव हैं, बड़े-बड़े लीडर लोग जननायक हैं। तेजस्वी जननायक नहीं हो सकते, क्योंकि वह जो कुछ भी हैं, अपने बलबूते नहीं है। हमारे पिताजी के बलबूते हैं। जब वह अपने बलबूते होंगे, तो हम उन्हें जननायक मानेंगे। तेजप्रताप ने पहले भी तेजस्वी पर हमला बोला है। राजद से अलग होते समय एक्स पर पोस्ट में कहा था कि तेजस्वी को जयचंदों से सावधान रहना होगा, नहीं तो चुनाव में बुरे नतीजे देखने को मिलेंगे।