{"_id":"5fb3cf908ebc3e9bf46237ab","slug":"bihar-rohtas-district-block-kochas-five-leader-reached-bihar-assembly","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार : रोहतास जिले के एक प्रखंड से पांच नेता विधानसभा पहुंचे, जानिए कौन हैं ये विधायक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार : रोहतास जिले के एक प्रखंड से पांच नेता विधानसभा पहुंचे, जानिए कौन हैं ये विधायक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Tue, 17 Nov 2020 06:56 PM IST
विज्ञापन
Bihar Election
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जब भी कहीं चुनाव होता है, तब सबसे बड़ा सवाल उम्मीदवार को लेकर होता है कि स्थानीय होगा या बाहरी। वहीं बिहार के रोहतास जिले के एक ही प्रखंड के पांच लोग अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं। विशेष बात यह है कि इनमें से दो विधायक एक ही गांव के हैं।
Trending Videos
रोहतास जिले में कोचस प्रखंड है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना है। आरा से मोहनिया जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कोचस प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के गांवों का बाजार भी है। विधानसभा की दृष्टि से यह करगहर विधानसभा का हिस्सा है, जो नए परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आया। इस प्रखंड से पांच लोग जीतकर बिहार विधानसभा पहुंचे हैं। खास बात यह है कि पांचों विधायक महागठबंधन की टिकट पर चुनाव जीते हैं और पांचों पहली बार जीतकर विधायक बने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरीश बाबा के बेटा संतोष पहुंचे विधानसभा
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम आने के बाद कोचस प्रखंड के लोग दिवाली से पहले ही दिवाली मनाने में जुट गए थे। कोचस के पांच पुत्र अलग-अलग क्षेत्रों से जीतकर इस बार विधानसभा पहुंचे हैं। करगहर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतने वाले संतोष मिश्रा कोचस ब्लॉक के सोहसा गांव निवासी हैं। संतोष मिश्रा दिग्गज कांग्रेसी नेता और बिहार के मंत्री रहे पंडित गिरीश नारायण मिश्र के एकलौते पुत्र हैं। गिरीश बाबा के नाम से चर्चित संतोष के पिता स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्र के बेहद करीबी थे। किसी जमाने में रोहतास और शाहाबाद में गिरीश मिश्रा की तूती बोलती थी। बता दें कि जदयू प्रत्याशी वशिष्ट सिंह को हराकर संतोष विधानसभा पहुंचे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे भी पहुंचे विधानसभा
प्रखंड कोचस के गांव ओझवलिया निवासी ऋषि कुमार ने औरंगाबाद जिले के ओबरा सीट से जीत हासिल की है। ऋषि राजद की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के बेटे हैं। पहली बार राजद ने ऋषि को प्रत्याशी बनाया और वे जीतकर विधानसभा पहुंच गए हैं।
मुरारी गौतम भी पहली बार विधायक चुने गए
रोहतास जिले की चेनारी सीट से कांग्रेस की टिकट पर विजय हासिल करने वाले मुरारी प्रसाद गौतम कोचस प्रखंड के एकौनी गांव के निवासी हैं। मुरारी ने जदयू के विधायक ललन पासवान को मात दी है। गौतम के पिता स्वर्गीय महेंद्र राम मुखिया रहे थे और कभी कांग्रेस की टिकट पर चेनारी से किस्मत आजमायी थी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। अब उसी क्षेत्र से उसी पार्टी से उनके पुत्र मुरारी गौतम विजयी होकर विधानसभा पहुंचे हैं।
दिनारा विधानसभा सीट से राजद की टिकट पर चुनाव जीतने वाले विजय कुमार मंडल का भी संबंध कोचस प्रखंड से है। ये ओझवलिया गांव के मूल निवासी हैं, जिस गांव से राजद नेत्री कांति सिंह का संबंध है। मंडल फिलहाल कोचस बस पड़ाव के समीप घर बनाकर रहते हैं।
फतेह बहादुर सिंह भी रोहतास जिले
कोचस प्रखंड में एक गावं इंदौर है। इंदौर निवासी फतेह बहादुर सिंह ने इस बार रोहतास जिले के ही डेहरी विधानसभा सीट से जीत का परचम लहराया है। फतेह बहादुर भी राजद के प्रत्याशी थे और उन्होंने भाजपा विधायक सत्यनारायण यादव को कड़े मुकाबले में मात दी है। कुशवाहा जाति से आने वाले फतेह बहादुर महज 464 मतों से विजयी घोषित किए गए हैं।