{"_id":"6767fc42029a4fd59a002c8a","slug":"bihar-two-including-former-vice-president-murdered-patna-danapur-cantonment-council-police-investigation-2024-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: पूर्व उपाध्यक्ष समेत दो की हत्या, भोज खाकर लौट रहे थे दोनों, अपराधियों ने 20 राउंड फायरिंग कर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: पूर्व उपाध्यक्ष समेत दो की हत्या, भोज खाकर लौट रहे थे दोनों, अपराधियों ने 20 राउंड फायरिंग कर मार डाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 22 Dec 2024 05:26 PM IST
सार
Patna Police: दानापुर एसडीपीओ वन भानू प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
विज्ञापन
पटना में डबल मर्डर से सनसनी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के दानापुर के दानापुर के पोठिया बाजार में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप और विकास कुमार की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने 20 राउंड फायरिंग की। इसमें दोनों को गोली लगी। एक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जुट गई।
Trending Videos
श्राद्ध भोज खाकर लौट रहे थे
बताया जा रहा है कि दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व जमीन कारोबारी रंजीत राय उर्फ दही गोप और विकास कुमार श्राद्ध भोज खाकर लौट रहे थे। इसी दरमियान एक युवक ने रंजीत को आवाज दी। वहां जाते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई थी। रंजीत के पेट और सिर में करीब पांच गोली लगी। इससे वह घायल हो गए यह देख उसे बचाने के लिए विकास आगे आया। अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी। इसमें विकास की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं रंजीत राय को लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने घायल रंजीत को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन दूसरे अस्पताल ले गए लेकिन यहां इलाज के दौरान रंजीत राय की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों दिन पहले जमीन की घेराबंदी कराई थी
दानापुर एसडीपीओ वन भानू प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल छह खोखे बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिन पहले रंजीत राय ने किसी जमीन की घेराबंदी कराई थी। वह जमीन विवादित था। फिलहाल इस हत्याकांड को जमीन की घेराबंदी से जोडृकर देख रही है।