{"_id":"67b9eee7cbf2ec822206d84b","slug":"board-exam-matric-student-died-by-brain-hemorrhage-examination-center-turkaulia-motihari-bihar-bseb-patna-2025-02-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Board Exam : मैट्रिक के छात्र की परीक्षा केंद्र के बाथरूम में गिरने से हुई मौत, डॉक्टर ने बताया ब्रेन हेमरेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Board Exam : मैट्रिक के छात्र की परीक्षा केंद्र के बाथरूम में गिरने से हुई मौत, डॉक्टर ने बताया ब्रेन हेमरेज
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sat, 22 Feb 2025 09:06 PM IST
सार
Bihar : कोई नहीं जानता कि कब किसकी जिंदगी किस रूप में समाप्त हो जाएगी। आज मैट्रिक का एक परीक्षार्थी परीक्षा देने आया, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।
विज्ञापन
मोतिहारी अस्पताल
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
मैट्रिक के छात्र की परीक्षा केंद्र के बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। घटना मोतिहारी जिले के तुरकौलिया स्थित चकिया प्रखंड के चिंतामनपुर परीक्षा केंद्र की है, जहां मैट्रिक का छात्र परीक्षा केंद्र के बाथरूम में गिर गया। गिरते ही वह बेहोश हो गया। आननफानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। परिजन उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि परीक्षार्थी को ब्रेन हेमरेज हो गया था।
Trending Videos
परीक्षा केंद्र पर अचानक होने लगी उल्टियां
मृतक लड़के की पहचान तुरकौलिया के राजाराम साह हाई स्कूल के छात्र विशाल कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में चकिया प्रखंड के चिंतामणपुर परीक्षा कोषांग प्रभारी पीतांबर प्रसाद ने बताया कि उक्त छात्र परीक्षा केंद्र में आते ही बाथरूम गया, जहां उसे उल्टियां होने लगी। इसी दौरान विशाल बेहोश होकर गिर गया। लड़कों की नजर उसपर जैसे ही पड़ी, बच्चों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। बच्चों के शोरगुल को सुनकर जब शिक्षक बाथरूम पहुंचे, तो देखा कि विशाल बाथरूम में बेहोश पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आननफानन में शिक्षक उसे मूर्छित अवस्था में परिजन के साथ एम्बुलेंस से पहले मोतिहारी सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसको गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। फिर परिजन विशाल को लेकर पटना के लिए निकल पड़े। पटना के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।