सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   BPSC Result: Four daughters of West Champaran brought glory by passing BPSC 67th final exam; topper interview

BPSC Result: बीपीएससी 67वीं फाइनल परीक्षा पास कर पश्चिमी चंपारण की चार बेटियों ने बढ़ाया मान; जानिए इन्हें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: आदित्य आनंद Updated Sun, 29 Oct 2023 10:07 AM IST
सार

67वीं फाइनल परीक्षा पास करने वाली रिया के पिता अनिल गिरि ने कहा-  मेरा अपना अनुभव है कि बेटी भी बेटों से कम नहीं है। बेटी को अगर अच्छे माहौल में अच्छे ढंग से पढ़ाया जाये तो बेटियां भी परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर सकती हैं।

विज्ञापन
BPSC Result: Four daughters of West Champaran brought glory by passing BPSC 67th final exam; topper interview
बीपीएससी 67वीं परीक्षा में 16वां रैंक लाने वाली मंगला पांडेय। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम चंपारण की चार बेटियों ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई 67वीं फाइनल परीक्षा पास कर बिहार का मान बढ़ाया है। रिजल्ट आने के बाद परिवार और इलाके में खुशी का माहौल है। लौरिया प्रखंड के सुअरछाप निवासी विद्याकांत पांडेय की पुत्री मंगला पांडेय को 16वां रैंक मिला है। उनका चयन एसडीएम पद पर हुआ। वहीं बगहा के पटखोली निवासी वेदप्रकाश पाठक की पुत्री रिचा प्रियदर्शिनी को 393वां रैंक, मैनाटाड़ गांव निवासी सह शिक्षक अनिल गिरी की पुत्री रिया कुमारी को 515वां रैंक प्राप्त हुआ। रिया का चयन अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी के पद चयन हुआ है। वहीं रामनगर के दिनेश तिवारी की पुत्री प्रियांशी प्रिया को 730 वां रैंक प्राप्त हुआ है।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


शिक्षक भर्ती परीक्षा भी पास की थी
इधर, जैसे ही बीपीएससी का रिजल्ट आउट हुआ और लोगों को पता चला तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। शिक्षक अनिल गिरी के बेटी का अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी के चयन होने की सूचना पर शिक्षक समुदाय में भी खुशी छा गया है। रिया कुमारी मैट्रिक की परीक्षा सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मैनाटांड़ से वर्ष 2013 में प्रथम श्रेणी में की थी। उस समय भी  प्रखंड में सबसे ज्यादा नंबर लाकर प्रखंड का मान रिया ने बढ़ाया था। उसके बाद एमजेके कॉलेज बेतिया से इंटर मैथ से और फिजिक्स सब्जेक्ट से ऑनर्स की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की। हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षक पद पर भी रिया कुमारी का चयन हुआ था और अब अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बनने से मैनाटांड़ में खुशी का माहौल है। रिया कुमारी ने अपने उपलब्धि का श्रेय अपने पिता सह शिक्षक अनिल गिरी और माता अनु गिरी को दिया है।

मुझे समाज सेवा का करने का मन था
रिया कुमारी ने बताया कि शुरू से ही मुझे समाज सेवा का करने का मन था। जो अब मैं अनुमंडल लोक कल्याण पदाधिकारी बनकर करूंगीं। वहीं रिया कुमारी के पिता अनिल गिरी ने बताया कि रिया शुरू से ही मेधावी रही हैं। मेरी दो बड़ी बेटियों का  भी शिक्षक के पद पर चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि मेरा अपना अनुभव है कि बेटी भी बेटों से कम नहीं है। बेटी को अगर अच्छे माहौल में अच्छे ढंग से पढ़ाया जाये तो बेटियां भी परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर सकती हैं। वहीं सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश प्रसाद शिक्षक राजेश प्रसाद यादव, राकेश कुमार मोतीचंद आदि ने भी रिया कुमारी के उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के गौरव की बात बताया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed