Bihar Board : मैट्रिक और इंटर की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख घोषित, बोर्ड ने जारी किये निर्देश
Bihar Board : बिहार बोर्ड ने विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख घोषित कर दिए हैं। इस बार की परीक्षा में एक बदलाव किया गया है, जिसका विशेष लाभ छात्रों को मिलेगा। साथ ही परीक्षा को लेकर कुछ निर्देश भी जारी किये गये हैं, जिसे जानना जरूरी है।
विस्तार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की विशेष परीक्षा एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख घोषित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक की विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 मई से लेकर 11 मई तक ली जाएगी।
बोर्ड ने जारी किये हैं निर्देश
बिहार बोर्ड ने परीक्षा की तारीख के साथ-साथ परीक्षा को लेकर कई निर्देश भी जारी किये हैं। इसके तहत परीक्षा दो पाली में होगी। दोनों पाली में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे सुबह से प्रारंभ होगी जो 12 :45 तक चलेगी। प्रथम पाली में शामिल होने के लिए बोर्ड के नियमानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर हर हालत में 9 बजे तक आ जाना होगा, अन्यथा उन्हें अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दी जाएगी।
दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से प्रारंभ होगी, जो शाम के 5:15 तक चलेगी। दूसरी पाली में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर हर हालत में 1:30 बजे तक ही आ जाना होगा वर्ना उन्हें अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी।
प्रश्न पढ़ने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय
बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को 15 मिनट का आरंभिक समय अतिरिक्त देगी। बोर्ड इस संबंध में बोर्ड का कहना है कि यह अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा। साथ ही प्रैक्टिकल की परीक्षा 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को ली जाएगी।