{"_id":"5e9c32948ebc3e6f960d41ef","slug":"case-filed-against-pintu-yadav-aide-of-bihar-education-minister-krishan-nandan-prasad-verma-for-partying-during-lockdown","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार के शिक्षामंत्री के सहयोगी पिंटू यादव की बढ़ी मुश्किलें, लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार के शिक्षामंत्री के सहयोगी पिंटू यादव की बढ़ी मुश्किलें, लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने पर मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जहानाबाद
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Sun, 19 Apr 2020 04:44 PM IST
विज्ञापन
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
लॉकडाउन के दौरान हाउस पार्टी करने को लेकर बिहार के शिक्षामंत्री के सहयोगी पिंटू यादव की मुश्किलें अब बढ़ चुकी हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक दावत की मेजबानी के लिए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के सहयोगी के खिलाफ रविवार को मामला बुक किया गया था।
इस मामले में एसएचओ धनंजय कुमार ने कहा कि जहानाबाद के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, सहित सात अन्य लोगों के साथ पिंटू यादव का नाम मखदुमपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में शामिल किया गया है।
दरअसल पिंटू यादव ने 15 अप्रैल को सुगांव गांव में एक हाउस पार्टी की मेजबानी की थी। इस पार्टी में कई स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने भाग लिया था। एसएचओ ने कहा कि इस मामले में 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है, जिन्होंने बुधवार की दावत में हिस्सा लिया था। उन्होंने आगे बताया कि यह खबर स्थानीय टीवी चैनलों की तरफ से प्रसारित की गई थी, जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे।
पिंटू यादव को अतिरिक्त एसपी पंकज कुमार ने मामले में जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद धारा 188 (लोक सेवक की तरफ से विधिवत आदेश देने की अवज्ञा) और सेक्शन 270 (बीमारी के संक्रमण फैलने की संभावना से ग्रस्त होने सहित) के तहत आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने पहले कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी में सामाजिक भेद नियमों का पालन किया गया था या नहीं। उनकी तरफ से कहा गया था, "यह जांच का विषय है। जांच के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।"
Trending Videos
इस मामले में एसएचओ धनंजय कुमार ने कहा कि जहानाबाद के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, सहित सात अन्य लोगों के साथ पिंटू यादव का नाम मखदुमपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल पिंटू यादव ने 15 अप्रैल को सुगांव गांव में एक हाउस पार्टी की मेजबानी की थी। इस पार्टी में कई स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने भाग लिया था। एसएचओ ने कहा कि इस मामले में 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है, जिन्होंने बुधवार की दावत में हिस्सा लिया था। उन्होंने आगे बताया कि यह खबर स्थानीय टीवी चैनलों की तरफ से प्रसारित की गई थी, जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे।
पिंटू यादव को अतिरिक्त एसपी पंकज कुमार ने मामले में जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद धारा 188 (लोक सेवक की तरफ से विधिवत आदेश देने की अवज्ञा) और सेक्शन 270 (बीमारी के संक्रमण फैलने की संभावना से ग्रस्त होने सहित) के तहत आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने पहले कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी में सामाजिक भेद नियमों का पालन किया गया था या नहीं। उनकी तरफ से कहा गया था, "यह जांच का विषय है। जांच के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।"