Chhath Puja : छठ के बाद वापस परदेश लौटने के लिए न करें फिक्र, यहां है आपके ट्रेन और उपलब्ध सीटों की जानकारी
Train Status : छठ पर्व खत्म होने के बाद बिहार से अन्य राज्यों में जाने के लिए भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए ट्रेन के साथ साथ उपलब्ध सीटों की भी जानकारी दे रही है। इसलिए आप इस खबर के माध्यम से उन ट्रेनों और खाली सीटों की जानकारी ले सकते हैं।

विस्तार
छठ पूजा के बाद परदेस जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से बरौनी, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं सहरसा से दिल्ली के लिए कई जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा अहमदाबाद, यशवंतपुर, कोयम्बटूर एवं मुंबई आदि के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसके तहत, सुपौल-पटना, मुजफ्फरपुर-एलटीटी समेत कुल सात जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इसमें, 25 नवंबर को बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02563) बरौनी से 07.40 बजे, पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (02247) पटना से 19.10 बजे, गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (01677) गया से 07.35 बजे, आरा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (03227) आरा से 15.45 बजे, पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (02351) पटना से 16.00 बजे एवं पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (02391) पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी।

पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04001) पटना से 19.15 बजे, राजगीर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (02365) राजगीर से 20.00 बजे, पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02245) पटना से 19.00 बजे, जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04059) जयनगर से 17.00 बजे, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (05273) मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे और 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02569) दरभंगा से 06.30 बजे, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04011) दरभंगा से 08.15 बजे, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04489) दरभंगा से 18.00 बजे, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (04027) बापूधाम मोतिहारी से 02.30 बजे एवं बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04017) बापूधाम मोतिहारी से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी।
बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन (05215) बरौनी से 13.20 बजे, बरौनी-कोयम्बटुर स्पेशल ट्रेन (03357) बरौनी से 23.45 बजे, दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (01410) दानापुर से 18.15 बजे, पटना-उधना स्पेशल ट्रेन (0946) पटना से 13.05 बजे, दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल ट्रेन (05537) दरभंगा से 13.15 बजे, समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09414) समस्तीपुर से 08.15 बजे तथा मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (05289) मुजफ्फरपुर से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी।
इसके अलावे, सुपौल-पटना अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (05551) के तहत 23, 25, 26 व 27 नवंबर को सुपौल से 9 बजे खुलकर 15 बजे पटना पहुंचेगी। यही ट्रेन वापसी में पटना-सुपौल अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (05552 बनकर) 23, 25, 26 व 27 नवंबर को पटना से 16:15 बजे खुलकर 23:45 बजे सुपौल पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (05281) मुजफ्फरपुर से 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक शुक्रवार और सोमवार को 13 बजे खुलकर अगले दिन 19 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में एलटीटी-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (05282 बनकर) एलटीटी से 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक शनिवार और मंगलवार को 21 बजे खुलकर तीसरे दिन चार बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (05289) मुजफ्फरपुर से 25 नवंबर एवं 2 दिसंबर (शनिवार) को 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 6 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में, पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (05290 बनकर) 27 नवंबर एवं 4 दिसंबर (सोमवार) को पुणे से 10 बजे खुलकर मंगलवार को 17.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
सहरसा-अंबाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल (05565) ट्रेन 23 नवंबर को सहरसा से 19:30 बजे खुलकर अगले दिन 23:15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में अंबाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (05566 बनकर) 25 नवंबर को अंबाला कैंट से 03:40 बजे खुलकर अगले दिन 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल (05529) ट्रेन 23, 26 व 29 नवंबर को दरभंगा से 19:30 बजे खुलकर अगले दिन 16:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (05530 बनकर) 24, 27 व 30 नवंबर को आनंद विहार से 18:30 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
यहां जानें किस ट्रेन में कितनी हैं सीटें उपलब्ध, जानने के लिए करें क्लिक