{"_id":"664b3b7ff577edfb3c0a4a9f","slug":"cm-nitish-kumar-targets-lalu-yadav-tejashwi-yadav-bettiah-jdu-bjp-lok-sabha-election-2024-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lok Sabha Election : सीएम नीतीश कुमार बोले- काम हम कर रहे, प्रचार वो कर रहे; लालटेन युग का अंत हो गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lok Sabha Election : सीएम नीतीश कुमार बोले- काम हम कर रहे, प्रचार वो कर रहे; लालटेन युग का अंत हो गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 20 May 2024 05:31 PM IST
सार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा से हमारा पुराना रिश्ता है हमारा रिश्ता 1995 से है। बीच में हम एक दो बार इधर-उधर गए थे लेकिन अब पक्का वादा है कि उसके बाद कभी कहीं नहीं जाएंगे एनडीए के साथ हमेशा हमेशा के लिए रहेंगे।
विज्ञापन
सीएम नीतीश कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटाड़ हाई स्कूल के खेल मैदान में वाल्मीकिनगर लोकसभा के एनडीए से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा की। उन्होंने बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि काम हम किए हैं और प्रचार वो कर रहे हैं। पूरे बिहार के टोले- टोले में बिजली जल रही है। लालटेन युग का अंत हो गया। आज इंडी गठबंधन वाले नेता आज लालटेन की बात कर रहे हैं। यह सब आप जनता समझ रहे हैं। हम लोग विकास करना चाहते हैं लेकिन हमारे जो विपक्षी हैं वह विनाश करना चाहते हैं। हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है। कहा कि विकास और देश के मान-सम्मान गरीबों के उत्थान के लिए आप अपना एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में तीर का बटन दबाकर 25 मई को अपना मतदान करें। पहले मतदान फिर जलपान करे।
समाज में किनारे पड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने में लगे हैं
सीएम ने हमलोग विकास के एजेंडे पर काम कर रहे है। हम सभी इलाके ,वर्ग व समाज के लोगों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। समाज में किनारे पड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने में लगे हैं। थरूहट क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 2009 से हमने काम शुरू कर दिया है। बेतिया मे मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की गई है। इको टूरिज्म के दृष्टिकोण से बाल्मीकि नगर में वाल्मीकि सभागार का निर्माण कराया। पथ और पुलों का निर्माण कराया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र मे एएनएम प्रशिक्षण सह छात्रावास संस्थान का निर्माण तथा आईटी का निर्माण किया गया है। मैनाटाड़ प्रखंड के पिड़ारी में अति रिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है।पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा है।
हिंदू-मुस्लिम की झगड़ा होता रहता था, हमने उसको दूर किया
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों के लिए मदरसा को सरकारी मान्यता दिया है। हमेशा पहले हिंदू-मुस्लिम की झगड़ा होता रहता था, हमने उसको दूर किया है और कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई है। मंदिरों का चार दिवारी कराया हम हिंदू मुस्लिम सबका का काम करते हैं। हर घर नल का जल, शौचालय पहुंचा दिया। हमलोगों ने 2005 से 2020 के बीच हमलोगो ने आठ लाख लोगो को नौकरी दिया तथा लाखो लोगो को रोजगार देगे। उन्होंने जीविका दिदी के बारे मे विस्तृत चर्चा किया।
सीएम नीतीश का वादा- एनडीए के साथ हमेशा हमेशा के लिए रहेंगे
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा से हमारा पुराना रिश्ता है हमारा रिश्ता 1995 से है। बीच में हम एक दो बार इधर-उधर गए थे लेकिन अब पक्का वादा है कि उसके बाद कभी कहीं नहीं जाएंगे एनडीए के साथ हमेशा हमेशा के लिए रहेंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र मे भी हमने बढ चढ कर काम किया है। जनता के भलाई के लिए हमने बहुत कुछ किया है और कर भी रहे है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि विकास हम कर रहे हैं और प्रचार हो कर रहे हैं। इधर मैनाटाड़ क्रिकेट क्लब टीम के खिलाड़ी पवन कुमार ने खेलकूद का मुद्दा उठाया। वही सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव तथा मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल ने किया।मौके पर पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, सासंद सतीश चंद्र दूबे,राजन तिवारी, शिवेंद्र शिबू, राजकिशोर ठाकुर,दिलीप वर्मा, मदन पटेल, राजेश पटेल, नेहा नेसार सैफी, मधूसुदन पटेल, समृद्ध वर्मा, रवि भूषण पटेल, भागवत ठाकुर निराला आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
समाज में किनारे पड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने में लगे हैं
सीएम ने हमलोग विकास के एजेंडे पर काम कर रहे है। हम सभी इलाके ,वर्ग व समाज के लोगों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। समाज में किनारे पड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने में लगे हैं। थरूहट क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 2009 से हमने काम शुरू कर दिया है। बेतिया मे मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की गई है। इको टूरिज्म के दृष्टिकोण से बाल्मीकि नगर में वाल्मीकि सभागार का निर्माण कराया। पथ और पुलों का निर्माण कराया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र मे एएनएम प्रशिक्षण सह छात्रावास संस्थान का निर्माण तथा आईटी का निर्माण किया गया है। मैनाटाड़ प्रखंड के पिड़ारी में अति रिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है।पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू-मुस्लिम की झगड़ा होता रहता था, हमने उसको दूर किया
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों के लिए मदरसा को सरकारी मान्यता दिया है। हमेशा पहले हिंदू-मुस्लिम की झगड़ा होता रहता था, हमने उसको दूर किया है और कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई है। मंदिरों का चार दिवारी कराया हम हिंदू मुस्लिम सबका का काम करते हैं। हर घर नल का जल, शौचालय पहुंचा दिया। हमलोगों ने 2005 से 2020 के बीच हमलोगो ने आठ लाख लोगो को नौकरी दिया तथा लाखो लोगो को रोजगार देगे। उन्होंने जीविका दिदी के बारे मे विस्तृत चर्चा किया।
सीएम नीतीश का वादा- एनडीए के साथ हमेशा हमेशा के लिए रहेंगे
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा से हमारा पुराना रिश्ता है हमारा रिश्ता 1995 से है। बीच में हम एक दो बार इधर-उधर गए थे लेकिन अब पक्का वादा है कि उसके बाद कभी कहीं नहीं जाएंगे एनडीए के साथ हमेशा हमेशा के लिए रहेंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र मे भी हमने बढ चढ कर काम किया है। जनता के भलाई के लिए हमने बहुत कुछ किया है और कर भी रहे है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि विकास हम कर रहे हैं और प्रचार हो कर रहे हैं। इधर मैनाटाड़ क्रिकेट क्लब टीम के खिलाड़ी पवन कुमार ने खेलकूद का मुद्दा उठाया। वही सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव तथा मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल ने किया।मौके पर पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, सासंद सतीश चंद्र दूबे,राजन तिवारी, शिवेंद्र शिबू, राजकिशोर ठाकुर,दिलीप वर्मा, मदन पटेल, राजेश पटेल, नेहा नेसार सैफी, मधूसुदन पटेल, समृद्ध वर्मा, रवि भूषण पटेल, भागवत ठाकुर निराला आदि मौजूद रहे।